बांका: सदर थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव में एक 3 वर्षीय बच्ची की उसकी मामी ने कुएं में फेंक कर हत्या कर दी. पुलिस ने बच्ची की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने आरोपित महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
मोबाइल चोरी करने का आरोप
आरोपी महिला को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लीलावरण ग्राम निवासी प्रकाश यादव की बहन गीता देवी ने अपने 3 वर्षीय बेटी सोनाक्षी के साथ 9 अक्टूबर को अपने मायके आई थी. उसकी मामी रुषणी देवी ने सोमवार को अपने घर से एक मोबाइल चोरी होने का आरोप लगाया और कहा कि सोनाक्षी ने ही मोबाइल चोरी की है.
महिला की पिटाई
परिजनों से छिपकर रुषणी देवी ने सोनाक्षी को कुएं में धक्का दे दिया. जिससे बच्ची गहरे पानी में डूब गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बच्ची को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन उसकी जान जा चुकी थी. जिसके बाद ग्रामीणों की पहल पर आरोपी महिला की जमकर पिटाई कर दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर आई और जख्मी हालत में उस महिला को अस्पताल भेजा. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार महिला को इलाजरत हालत में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाज खत्म होते ही उसे जेल भेजा जाएगा.