बांका: होली को लेकर जारी शराब तस्करी पर नकेल कसना पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है. हालांकि दोनों की कार्रवाई में लगातार शराब के साथ तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जांच अभियान के दौरान 532 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब की पहली खेप बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनियां पुल के पास से बरामद हुआ है. जिसमे ऑटो में गुप्त तहखाने से 245 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. शराब हंसडीहा के रमेश सिंह ने दिया था और इसकी डिलीवरी नारायणपुर में किया जाना था.
ये भी पढ़ें- बांका: ट्रक लूटने पहुंचे थे, ड्राइवर रौंदकर निकल गया! एक की मौत
जबकि दूसरी खेप बाराहाट थाना क्षेत्र के भेड़ामोड़ के पास से 274 बोतल शराब के साथ पंकज कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. तस्कर बाराहाट थाना क्षेत्र के ही आनंदग्राम भंगा का रहने वाला है. शराब लेकर बढोना जा रहा था. शराब मुकेश कुमार को डिलीवरी करना था. शराब के मामले में मुकेश कुमार के साथ-साथ उसके पिता राजकुमार पंडित पर पहले से भी अभियोग दर्ज है.
छापेमारी के लिए तीन टीम की गई थी गठित
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब की तीसरी खेप कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी मोड़ के पास देवघर से आ रही यात्री बस को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के क्रम में दो बैग में रखा 13 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से देवघर से शराब लेकर आ रहे अंजनी कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर भागलपुर के शाहकुंड थाना क्षेत्र के बागच विश्वासपुर का रहने वाला है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तीन टीम अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, अवर निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना एवं सहायक अवर निरीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में बनाया गया था.