बांका: जिले के की रजौन में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां सगे चाचा ने तीन माह की दुधमुंही बच्ची की हत्या कर उसके शव को नहर किनारे गाड़ दिया. इस घटना को अंजाम दहेज की मांग को पूरा करने के लिए दिया गया.
बता दें कि इस मामले का खुलासा मृतक बच्ची की मां विनीता देवी की ओर से रजौन थाना में दिए आवेदन के आधार पर हुआ. जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी शादी के बाद बकाया दहेज का 2 लाख रुपये की मांग को लेकर उसके साथ बराबर मारपीट किया जाता था. जिसमें उसकी सास रेणु देवी, देवर राजकुमार, सन्नी और प्रिंस बराबर दहेज का बकाया राशि की मांग करते थे. इस बीच विनीता ने 2 बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद उसकी प्रताड़ना और बढ़ गई. वहीं, गुरुवार को उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया. जिसके अगले दिन ही उसे जानकारी हुई कि उसकी 3 माह की बच्ची को उसके ससुराल वालों ने मार कर नहर के किनारे गाड़ दिया है. इस पर वह अपने ससुराल आई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
पुलिस ने घटना की जानकारी होने के बाद बच्ची की हत्या करने में शामिल दो सदस्यों को गिरफ्तरा कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार राजकुमार और सन्नी ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसी की निशानदेही पर बच्ची की लाश को नहर के किनारे जमीन से खोदकर बरामद किया गया. पुलिस ने विनीता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पूरी गंभीरता के साथ इस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी होगी.