बांकाः स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भारत सरकार ने लक्ष्य योजना के तहत जिले के तीन अस्पतालों का चयन किया है. लक्ष्य योजना के तहत जिन तीन अस्पतालों का चयन किया गया है. उसमें सदर अस्पताल बांका, रेफरल अस्पताल बौंसी और रेफरल अस्पताल अमरपुर का लेबर रूम शामिल है. लक्ष्य योजना की टीम दिसंबर महीने के मध्य में तीनों अस्पताल का निरीक्षण करेगी. जिसके बाद अस्पताल का नेशनल सर्टिफिकेशन होगा.
जिले के तीन अस्पताल का चयन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऑपरेशन थिएटर में प्रसूताओं की बेहतर देखभाल और मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम योजना की शुरुआत की है. लक्ष्य योजना के अंतर्गत प्रसूति कक्ष और मेटरनिटी ऑपरेशन थिएटर में गुणवत्तापूर्ण सुधार का मूल्यांकन राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक के माध्यम से किया जाता है. बिहार में बांका एकमात्र ऐसा जिला है, जहां तीन-तीन अस्पतालों का चयन किया गया है. बाकी जिलों से लक्ष्य योजना के तहत केवल एक-एक अस्पताल का चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बांकाः जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में नामांकन के दौरान अवैध वसूली, प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस
अन्य राज्यों में मिल रही है सुविधा
योजना के तहत देश के केरल सहित कुछ राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसी सुविधा दी जा रही है. बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय टीम की ओर से अस्पतालों का पहले सर्वे किया गया था. इसके बाद टीम ने अस्पतालों को सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया. डॉ.सुधीर महतो ने बताया कि इन तीनों अस्पतालों को भारत सरकार की योजना से जोड़ने के लिए से प्रस्ताव मांगा गया था. प्रस्ताव भेजने के बाद स्वीकृति मिल चुकी है. लक्ष्य टीम आने के बाद फाइनल टच दिया जाएगा.
'जिले की होगी अलग पहचान'
सिविल सर्जन डॉ.सुधीर महतो ने लक्ष्य योजना के तहत तीन अस्पतालों का चयन होने पर इसे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यदि जांच के बाद सर्टिफिकेट मिल जाता है, तो राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले की अलग पहचान बनेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने में मदद मिलने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आएगा.