बांका: बिहार के बांका जिले में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी. घटना बांका जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के वभनगांवा गांव की है. गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. पीड़ित परिवार के घरों से रह रहकर रोने बिलखने की आवाज आ रही है.
इसे भी पढ़ेंः Banka News: तालाब में डूबने से आठवीं के छात्र की मौत, हॉस्टल से भागकर गया था नहाने
क्या है मामलाः बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के वभनगांवा गांव में तीन बच्चियां नहाने के लिए तालाब पर गयी थीं. इस दौरान वे गहरे पानी में जाने से डूब गयी. तालाब किनारे पड़े कपड़ों को देखकर ग्रामीणों को आशंका हुई. नजदीक जाकर देखा तो शव नजर आए. जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी पहचान डोली कुमारी (7), किरण कुमारी (8) और बेबी कुमारी (9) के रूप में की गयी.
क्षेत्र में मातम का माहौलः परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे नहाने के लिए तालाब पर गयी थी. आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी होंगी. तालाब किनारे कपड़े देखकर लोगों को आशंका हुई, तो उन्होंने पानी में देखा. परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से उनको बाहर निकाला गया. उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक के परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे. ऐसे में पुलिस का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए बांका भेजा जाएगा. पुलिस ने कहा कि आवेदन आएगा तो उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.