बांका (कटोरिया): आनंदपुर ओपी अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत के गजोरायडीह गांव में अलाव की चिंगारी से एक किसान का घर और गोशाला जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड में लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. तीन मवेशियों की भी झुलस कर मौत हो गयी. जिसमें एक बछड़ा और दो बकरी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बार-बार बोलता रहा- मैं हूं बेगुनाह, फिर भी रस्सी से बांध कर मारते रहे लोग
तीन मवेशियों की झुलस कर मौत
पीड़ित प्रकाश राय के चदरा और छप्पर निर्मित घर व गोशाला में अहले सुबह करीब 4 बजे अलाव की चिंगारी से आग लग गयी. ग्रामीणों ने कुआं में मोटर पंप लगाकर आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक अग्निकांड की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण जुटे, तब तक घर व गौशाला पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुका था. अग्निकांड में घर का सारा सामान जलने व गोशाला में बंधी तीन मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - जमुई: पारिवारिक विवाद से परेशान विवाहिता ने आग लगाकर की खुदकुशी
मुखिया ने दिया आश्वासन
दक्षिणी बारने पंचायत के मुखिया प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव ने पीड़ित परिजनों को अंचलाधिकारी से आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा और राहत सामग्री दिलाने का भरोसा दिया.