ETV Bharat / state

बांका: व्यापारी की बाइक की डिग्गी से उच्चकों ने उड़ाए एक लाख रुपए - रजौन में व्यापारी की बाइक से चोरी

रजौन में एक धान व्यापारी की बाइक की डिक्की तोड़ एक लाख रुपए चोरों ने चुरा लिए. धान व्यापारी उमर फारूक ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से रोजाना हाट खरीदारी के लिए आते हैं. इस तरह की घटना पहली बार हुई है. व्यापारी ने बताया कि बुधवार को ही बांका इंडियन बैंक से धान खरीदने के लिए 1.40 लाख रुपये निकासी करके हाट आए थे. जिसमें 40 हजार रुपए धान खरीद के एवज में किसानों को दे चुके थे.

पुलिस से बात करते व्यापारी
पुलिस से बात करते व्यापारी
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:43 PM IST

बांका: जिले में लूट और छिनतई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रजौन थाना क्षेत्र का है. जहां थाना से महज कुछ ही दूरी पर मोदी हाट में एक व्यापारी की बाइक की डिग्गी तोड़कर उचक्कों ने एक लाख रुपए उड़ा लिए. व्यपारी ने मामले की सूचना रजौन पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.

डिग्गी से उच्चकों ने उड़ाए एक लाख
जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ियारा गांव निवासी धान व्यापारी उमर फारूक धान खरीदने के लिए रजौन हाट आए हुए थे. इसी बीच खरीदे गए धान की कीमत देने के लिए बाइक की डिग्गी में रखे पैसा लेने के लिए पहुंचा. जब डिक्की खोलकर देखा तो व्यपारी के होश उड़ गए. डिक्की से रुपए से भरा थैला गायब था.

धान व्यापारी उमर फारूक ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से रोजाना हाट खरीदारी के लिए आते हैं. इस तरह की घटना पहली बार हुई है. व्यापारी ने बताया कि बुधवार को ही बांका इंडियन बैंक से धान खरीदने के लिए 1.40 लाख रुपये निकासी करके हाट आए थे. जिसमें 40 हजार रुपए धान खरीद के एवज में किसानों को दे चुके थे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 2 युवा मंत्री को दी आत्मनिर्भर बिहार बनाने की जिम्मेदारी, 19 लाख लोगों को देना है रोजगार

प्राथमिकी कर की गई है दर्ज
रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि व्यपारी के डिक्की से उचक्कों ने एक लाख रुपए लेकर भाग गया है. व्यापारी और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है. व्यापारी से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

बांका: जिले में लूट और छिनतई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रजौन थाना क्षेत्र का है. जहां थाना से महज कुछ ही दूरी पर मोदी हाट में एक व्यापारी की बाइक की डिग्गी तोड़कर उचक्कों ने एक लाख रुपए उड़ा लिए. व्यपारी ने मामले की सूचना रजौन पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.

डिग्गी से उच्चकों ने उड़ाए एक लाख
जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़ियारा गांव निवासी धान व्यापारी उमर फारूक धान खरीदने के लिए रजौन हाट आए हुए थे. इसी बीच खरीदे गए धान की कीमत देने के लिए बाइक की डिग्गी में रखे पैसा लेने के लिए पहुंचा. जब डिक्की खोलकर देखा तो व्यपारी के होश उड़ गए. डिक्की से रुपए से भरा थैला गायब था.

धान व्यापारी उमर फारूक ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से रोजाना हाट खरीदारी के लिए आते हैं. इस तरह की घटना पहली बार हुई है. व्यापारी ने बताया कि बुधवार को ही बांका इंडियन बैंक से धान खरीदने के लिए 1.40 लाख रुपये निकासी करके हाट आए थे. जिसमें 40 हजार रुपए धान खरीद के एवज में किसानों को दे चुके थे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 2 युवा मंत्री को दी आत्मनिर्भर बिहार बनाने की जिम्मेदारी, 19 लाख लोगों को देना है रोजगार

प्राथमिकी कर की गई है दर्ज
रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि व्यपारी के डिक्की से उचक्कों ने एक लाख रुपए लेकर भाग गया है. व्यापारी और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है. व्यापारी से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.