बांका: जिले के रजौन प्रखंड के अंतर्गत अजित नगर असोता गांव में चोर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान चोरी करते हुए पकड़े गए चोर की पहचान चीलकांवर निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुई है. यह बालू माफिया के रूप में थाने का फरार आरोपी बताया जाता है. ग्रामीणों ने जख्मी हालत में उसे पुलिस को सौंप दिया है. जहां उसके इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
रंगे हाथों पकड़ा गया चोर
जिले के रजौन प्रखंड के असौता गांव में दो घरों में चोरी करते हुए एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने पहले तो उसे जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना में पकड़े गए चोर की पहचान चीलकावर निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है. यह चोर 2019 से बालू मामले में भी फरार चल रहा था.
वहीं मंगलवार बीती रात अजीतनगर में रोहित शर्मा और आसोता निवासी प्रवेश तांती के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. चोरी के क्रम में संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल चोर को इलाज के लिए रजौन स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने उसके बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
बालू के मामले में चल रहा था फरार
इस मामले में रजौन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक बालू चोरी मामले में भी सम्मिलित था. इसके खिलाफ रजौन थाने में मामला दर्ज है. यह युवक बहुत दिनों से फरार चल रहा था. वहीं मंगलवार की रात युवक चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से मोबाइल, टीवी और नकदी पैसे बरामद किए गए हैं.