ETV Bharat / state

बांका में 10 उम्मीदवारों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से किया नामांकन, 8 अक्टूबर तक चलेगी प्रक्रिया - बांका में उम्मीदवारों का नामांकन

बांका में 10 उम्मीदवारों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. यह प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी. धोरैया विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार ने नामांकन किया है.

banka
बांका में 10 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:57 PM IST

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में ही जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इसको लेकर एक अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया जारी है. जो 8 अक्टूबर तक चलेगा.

नामांकन का पर्चा दाखिल
नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन विभिन्न दल के 10 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें मुख्य रुप से जदयू के मनोज यादव, मनीष कुमार और राजद के रामदेव यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि 16 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया है.

तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बांका विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया. जिसमें निर्दलीय के तौर पर एनके प्रियदर्शी, राष्ट्रीय मानव पार्टी से राहुल सिंह चौहान, भारतीय सब लोग पार्टी से रोशन कुमार सिंह शामिल है. धोरैया विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार ने नामांकन किया है.

बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के मनोज यादव, राजद के रामदेव यादव, भारतीय दलित पार्टी के अमृत लाल तांती, प्रबल भारत पार्टी के मुनेश्वर प्रसाद यादव और भारतीय दलित पार्टी के कविंद्र पंडित शामिल हैं. इसके अलावा अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से अशोक कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

बुधवार को जारी रहेगा नामांकन
बुधवार को भी समाहरणालय और अनुमंडल परिसर में नामांकन का दौर जारी रहेगा. बुधवार को भाजपा के रामनारायण मंडल, रालोसपा के कौशल सिंह, राजद के डॉ. जावेद इकबाल अंसारी, कांग्रेस के जितेंद्र सिंह सहित अन्य नामांकन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के निक्की हेम्ब्रम और राजद के स्वीटी सीमा हेंब्रम भी नामांकन दाखिल कर सकती है.

पार्टी ने जताया भरोसा
नामांकन का पर्चा दाखिल कर बाहर निकले विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी सह एमएलसी मनोज यादव ने बताया कि 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्य और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने का मुख्य मकसद क्षेत्र के लोगों से जुड़ना है और पार्टी ने भी भरोसा जताया है. उस पर खरा उतरने का काम करेंगे.

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया जारी है. पहले चरण में ही जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इसको लेकर एक अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया जारी है. जो 8 अक्टूबर तक चलेगा.

नामांकन का पर्चा दाखिल
नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन विभिन्न दल के 10 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें मुख्य रुप से जदयू के मनोज यादव, मनीष कुमार और राजद के रामदेव यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि 16 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया है.

तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बांका विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया. जिसमें निर्दलीय के तौर पर एनके प्रियदर्शी, राष्ट्रीय मानव पार्टी से राहुल सिंह चौहान, भारतीय सब लोग पार्टी से रोशन कुमार सिंह शामिल है. धोरैया विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मनीष कुमार ने नामांकन किया है.

बेलहर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के मनोज यादव, राजद के रामदेव यादव, भारतीय दलित पार्टी के अमृत लाल तांती, प्रबल भारत पार्टी के मुनेश्वर प्रसाद यादव और भारतीय दलित पार्टी के कविंद्र पंडित शामिल हैं. इसके अलावा अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से अशोक कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है.

बुधवार को जारी रहेगा नामांकन
बुधवार को भी समाहरणालय और अनुमंडल परिसर में नामांकन का दौर जारी रहेगा. बुधवार को भाजपा के रामनारायण मंडल, रालोसपा के कौशल सिंह, राजद के डॉ. जावेद इकबाल अंसारी, कांग्रेस के जितेंद्र सिंह सहित अन्य नामांकन करेंगे. इसके अलावा भाजपा के निक्की हेम्ब्रम और राजद के स्वीटी सीमा हेंब्रम भी नामांकन दाखिल कर सकती है.

पार्टी ने जताया भरोसा
नामांकन का पर्चा दाखिल कर बाहर निकले विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी सह एमएलसी मनोज यादव ने बताया कि 15 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास कार्य और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने का मुख्य मकसद क्षेत्र के लोगों से जुड़ना है और पार्टी ने भी भरोसा जताया है. उस पर खरा उतरने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.