बांका: जिले में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार जब तक समझौते के लिए आगे नहीं आती है, तब तक वे ये आंदोलन जारी रखेंगे, चाहे सरकार उन्हें जेल ही क्यों न भेज दे. वे समान काम समान वेतन हासिल करने के बाद ही स्कूल लौटेंगे.
'मुख्यमंत्री पलटू की तरह पलट जाते हैं'
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे झूठ बोलते हैं कि पैसे नहीं हैं. जबकि इस बार बजट में शिक्षा को 35 हजार 191 करोड़ रुपये दिए गए हैं. 1625 हजार करोड़ रुपये इस बार शिक्षा विभाग ने सरेंडर किया. लेकिन मुख्यमंत्री हर बात पर पलटू की तरह पलट जाते हैं. जिसे शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. संघ के संयुक्त सचिव नागेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि सरकार शिक्षकों को तोड़ने और धमकाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
धरने पर डटे हुए हैं शिक्षक
बता दें कि जिले के प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. जहां प्रारंभिक शिक्षक जिले के सभी बीआरसी परिसर में धरना दे रहे हैं. वहीं, माध्यमिक शिक्षक समाहरणालय के सामने अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. जिससे स्कूलों में तालाबंदी के साथ-साथ पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है.