ETV Bharat / state

बांका : लूट में असफल नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली - Teacher Shot in Banka

बांका में नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक को गोली (Teacher Shot in Banka) मारकर घायल कर दिया. बदमाशों ने शिक्षक को लूटने के इरादे से बाइक रोकने का इशारा किया लेकिन शिक्षक के साथ बाइक चला रहा व्यक्ति उनकी नीयत को भांप लिया और बाइक भगाने लगा. जिसके बाद बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में शिक्षक को गोली मारी
बांका में शिक्षक को गोली मारी
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:19 PM IST

बांका: बिहार में अपराध (Crime IN Bihar) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहें है. ताजा मामला बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड का है. जहां बदमाशों ने एक शिक्षक को लूटने का प्रयास किया लेकिन जब वे सफल नहीं हो पाए तो गोली मारकर घायल कर दिया. शिक्षक को दांए हाथ में गोली लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की शिकायत थाने में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: हाजीपुर जेल में रची गई थी ज्वेलरी शॉप लूटने की योजना, कटप्पा सहित 8 गिरफ्तार

शादी से लौटने के क्रम में हमला: जानकारी के मुताबिक शिक्षक दिवाकर कुमार प्राथमिक विद्यालय चूटिया बेलारी में पदस्थापित है. वह बीती रात शादी समारोह में शामिल होने अपने एक साथी के साथ खेसर राता गांव गया हुआ था. लौटने के क्रम में शंभूगंज-खेसर मार्ग स्थित तीनमुहानी के समीप दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. जब वे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए तो गोली चला दी, जो पीड़ित के दांए हाथ में लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.

बाइक भागाकर जान बचाई: बदमाशों से बचने के लिए शिक्षिक के साथ बाइक चला रहा सहयोगी बनारसी प्रसाद ने काफी सूझबझ दिखाई. जिससे दोनों की जान बच गई और लूट की कोशिश को भी नाकाम कर दिया. दरअसल, बदमाशों ने बाइक रोकने का इशारा किया लेकिन दोनों के चहरे ढके हुए थे. ऐसे में शक होने पर बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. इसी बीच बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी. फिर भी बाइक चालक ने गाड़ी नहीं रोका लेकिन आधा किमी जाने के बाद गोली लगने से घायल शिक्षक असंतुलित होकर गिर पड़ा. तब तक वे लोग बाजार में पहुंच चुके थे. इसी बीच पुलिस गश्ती गाड़ी वहां पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने लूट के क्रम में शिक्षक को गाली मारी है. इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया है. मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. घायल शिक्षक मूल रूप से मुंगेर के सोफियाबाद का निवासी हैं. वह यहां किराए के मकान में रहता था.

यह भी पढ़ें: VIDEO : देखिए किस तरह CSP केन्द्र में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बांका: बिहार में अपराध (Crime IN Bihar) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहें है. ताजा मामला बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड का है. जहां बदमाशों ने एक शिक्षक को लूटने का प्रयास किया लेकिन जब वे सफल नहीं हो पाए तो गोली मारकर घायल कर दिया. शिक्षक को दांए हाथ में गोली लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की शिकायत थाने में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: हाजीपुर जेल में रची गई थी ज्वेलरी शॉप लूटने की योजना, कटप्पा सहित 8 गिरफ्तार

शादी से लौटने के क्रम में हमला: जानकारी के मुताबिक शिक्षक दिवाकर कुमार प्राथमिक विद्यालय चूटिया बेलारी में पदस्थापित है. वह बीती रात शादी समारोह में शामिल होने अपने एक साथी के साथ खेसर राता गांव गया हुआ था. लौटने के क्रम में शंभूगंज-खेसर मार्ग स्थित तीनमुहानी के समीप दो अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. जब वे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए तो गोली चला दी, जो पीड़ित के दांए हाथ में लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.

बाइक भागाकर जान बचाई: बदमाशों से बचने के लिए शिक्षिक के साथ बाइक चला रहा सहयोगी बनारसी प्रसाद ने काफी सूझबझ दिखाई. जिससे दोनों की जान बच गई और लूट की कोशिश को भी नाकाम कर दिया. दरअसल, बदमाशों ने बाइक रोकने का इशारा किया लेकिन दोनों के चहरे ढके हुए थे. ऐसे में शक होने पर बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. इसी बीच बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी. फिर भी बाइक चालक ने गाड़ी नहीं रोका लेकिन आधा किमी जाने के बाद गोली लगने से घायल शिक्षक असंतुलित होकर गिर पड़ा. तब तक वे लोग बाजार में पहुंच चुके थे. इसी बीच पुलिस गश्ती गाड़ी वहां पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने लूट के क्रम में शिक्षक को गाली मारी है. इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां से डॉक्टरों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया है. मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. घायल शिक्षक मूल रूप से मुंगेर के सोफियाबाद का निवासी हैं. वह यहां किराए के मकान में रहता था.

यह भी पढ़ें: VIDEO : देखिए किस तरह CSP केन्द्र में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूटपाट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.