ETV Bharat / state

बांका में 10 साल की बच्ची से ट्यूशन टीचर कर रहा था छेड़छाड़, मां ने वीडियो बनाकर किया पुलिस के हवाले - बांका में 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़

Teacher Molesting Student In Banka: बांका जिले के चांदन प्रखंड के एक प्राइवेट शिक्षक द्वारा अपनी ही छात्रा से छेड़छाड़ का मामले सामने आया है. मामले के संज्ञान में आते ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बांका में छात्रा से छेड़छाड़
बांका में छात्रा से छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 8:48 PM IST

बांका: खबरों की सुर्खियों में अक्सर ही गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाले मामले मिल जाएंगे. कई बार तो बच्चों और परिजनों की चुप्पी की वजह से ऐसे मामलों पर एक्शन नहीं होता हैं. लेकिन बांका जिले में एक मां की बहादुरी की वजह से न सिर्फ अपनी बच्ची के साथ गलत होता रोका गया बल्कि आरोपी शिक्षक को जेल की सलाखों के पीछे भी धकेल दिया गया.

बांका में 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़: दरअसल, बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय में गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरु पर कार्रवाई की गई है. आरोपी शिक्षक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. बताया गया कि एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर के द्वारा 10 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी की जा रही थी.

बच्ची ने मां से की शिकायत: घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय में एक निजी विद्यालय में शिक्षक का काम करने के साथ 10 साल की बच्ची को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था. उसी दौरान शिक्षक उस बच्ची से बराबर छेड़छाड़ किया करता था, जिसकी शिकायत बच्ची ने अपनी मां से की.

शिकायत के बाद मां ने लिया एक्शन: रोज की तरह शिक्षक बच्ची को पढ़ाने के लिए गया. इस दौरान बच्ची की मां लगातार नजर रख रही थी. आदतन शिक्षक ने उक्त बच्ची के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. मां ने तुरंत ही अपने मोबाइल में सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया और अपनी बच्ची को अपने पास बुला कर उक्त शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया. वहीं पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.

आरोपी शिक्षक को भेजा गया जेल: इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के निर्देश पर सअनि रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त शिक्षक को कमरे से बाहर निकालने के बाद गिरफ्तार कर थाना ले आए. वहीं परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया.

"आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही सभी वरीय पदाधिकारी को इस घटना से अवगत करा दिया गया है. देर रात बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार भी थाना पहुंचे और पीड़ित बच्ची व उसके स्वजनों से बातचीत की. परिजनों ने मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरा कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है."- विष्णुदेव कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें: Bareilly में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ, दोनों पैर कटे, दारोगा-सिपाही सस्पेंड

बांका: खबरों की सुर्खियों में अक्सर ही गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाले मामले मिल जाएंगे. कई बार तो बच्चों और परिजनों की चुप्पी की वजह से ऐसे मामलों पर एक्शन नहीं होता हैं. लेकिन बांका जिले में एक मां की बहादुरी की वजह से न सिर्फ अपनी बच्ची के साथ गलत होता रोका गया बल्कि आरोपी शिक्षक को जेल की सलाखों के पीछे भी धकेल दिया गया.

बांका में 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़: दरअसल, बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय में गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरु पर कार्रवाई की गई है. आरोपी शिक्षक पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. बताया गया कि एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर के द्वारा 10 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी की जा रही थी.

बच्ची ने मां से की शिकायत: घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय में एक निजी विद्यालय में शिक्षक का काम करने के साथ 10 साल की बच्ची को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था. उसी दौरान शिक्षक उस बच्ची से बराबर छेड़छाड़ किया करता था, जिसकी शिकायत बच्ची ने अपनी मां से की.

शिकायत के बाद मां ने लिया एक्शन: रोज की तरह शिक्षक बच्ची को पढ़ाने के लिए गया. इस दौरान बच्ची की मां लगातार नजर रख रही थी. आदतन शिक्षक ने उक्त बच्ची के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. मां ने तुरंत ही अपने मोबाइल में सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया और अपनी बच्ची को अपने पास बुला कर उक्त शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया. वहीं पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.

आरोपी शिक्षक को भेजा गया जेल: इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के निर्देश पर सअनि रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त शिक्षक को कमरे से बाहर निकालने के बाद गिरफ्तार कर थाना ले आए. वहीं परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया.

"आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही सभी वरीय पदाधिकारी को इस घटना से अवगत करा दिया गया है. देर रात बेलहर एसडीपीओ राज किशोर कुमार भी थाना पहुंचे और पीड़ित बच्ची व उसके स्वजनों से बातचीत की. परिजनों ने मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरा कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है."- विष्णुदेव कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें: Bareilly में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ, दोनों पैर कटे, दारोगा-सिपाही सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.