बांका: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया तैयारियों में जुट गई है. जिले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनावी संबोधन किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा आंतकी हमले का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में घुस कर ईट का जवाब पत्थर से दिये हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि मुम्बई हमलों में 300 लोग मारे गए थे. उस समय मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे. लेकिन इसका कोई बदला नहीं लिया गया. नरेंद्र मोदी ने शपथ सामरोह में पड़ोसी देश से मित्रता का हाथ बढ़ाया. पाकिस्तान ने इसके बदले उड़ी हमला किया. नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला लिया. देश के जवानों ने 300 आंतरकियों को मार गिराया.
हालही में आंतकियों के पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद देश के वायु सेना ने पाकिस्तान में घुस कर एयर स्ट्राइक कर 300 आंतरकियों को मार गिराया. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को ईट का जवाब पत्थर से दिये.
चुनावी सभा का संबोधन करने पहुंचे थे
सुशील मोदी जिले के भेड़ा मोड़ मैदान में चुनावी सभा संबोधन करने पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री जय कुमार सिंह और राम नारायण मंडल ने भी सभा का संबोधन किया. एनडीए प्रत्याशी गिरधारी यादव के पक्ष में जनसभा का किया गया था. इस सभा में एनडीए समर्थको का काफी भीड़ था.