बांका: बिहार के बांका में आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामला जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीमसेन गांव का है. जहां मानसिक तनाव में आकर छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मृतक छात्र 10वीं में पढ़ाई कर रहा था. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है. मृतक छात्र की पहचान प्रदीप सिंह के बेटे अमर कुमार सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें- Banka News : प्रेमिका ने किया शादी से इंकार..युवक ने उठाया खौफनाक कदम
बांका में छात्र ने की आत्महत्या: ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छात्र के पिता प्रदीप सिंह और बड़ा भाई अक्षय सिंह महाराष्ट्र के पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं. छात्र की मां शुक्रवार को केंदुआर गांव अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. अमर घर में अकेला था. सुबह जब गांव का ही एक युवक दूध लेने उसके घर गया तो दरवाजा बंद मिला. जब वह किसी तरह अंदर गया तो छात्र का शव उसके कमरे में पड़ा था. घटना की सूचना मिलने पर मृतक की मां गांव पहुंच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज किया गया है.
"छात्र के पिता प्रदीप सिंह और बड़ा भाई अक्षय सिंह महाराष्ट्र के पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं. छात्र की मां शुक्रवार को केंदुआर गांव अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. अमर घर में अकेला था. तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया है."- ग्रामीण
मोबाइल की मांग कर रहा था छात्र: पड़ोसी गौरीशंकर सिंह ने बताया कि मृतक छात्र काफी गरीब परिवार से है. मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीवनयापन चलता है. मृतक की सहपाठी एवं ग्रामीणों ने बताया कि सावन के पूर्णिया के दिन युवक सुल्तानगंज से डाक बम ज्येष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर आया था. गंगा स्नान के दौरान मोबाइल पानी में चला गया. जिसके बाद वो घर आकर मां को मोबाइल खरीदने का दबाव बनाने लगा जिसपर मां ने डांट फटकार भी की थी. वहीं साथी ने बताया कि अमर पबजी भी खेलता था हालांकि परिवार के सदस्यों ने इससे इंकार किया है.
"एक 10वीं के छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है."-पवन कुमार, अपर थानाध्यक्ष