बांकाः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में रालोसपा सहित अन्य विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय मेन गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर धरना आयोजित किया गया था. धरना की अगुवाई रालोसपा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह मंटू ने की. धरना में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि सरकार ने जो सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून लाया है. इसका हम लोग विरोध करते हैं. जनता को कानून का प्रारूप भी समझ में नहीं आ रहा है. पप्पू सिंह ने कहा कि वर्तमान में देश को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की जरूरत है. साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी जरूरत है. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उसे ठीक करने के बजाय असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अलग से मुद्दा लाकर लोगों को भटकाने का काम किया जा रहा है.
विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में रहे शामिल
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष रफीक आलम ने बताया कि राजद को छोड़कर तमाम पार्टी जिसमें वाम दल, सपा, हम, रालोसपा, सीपीआई कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं.