बांका: बेलहर थाना क्षेत्र के शिवलोक रैन शेल्टर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर और स्थानीय दुकानदार में जमकर मारपीट हुई. इस मामले की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया.
दुकानदार से भिड़े प्रवासी
जानकारी के अनुसार, सेंटर के बाहर बेलहर बांका मुख्य मार्ग पर प्रकाश यादव की गुमटी पर क्वॉरेंटाइन सेंटर के 4-5 प्रवासी मजदूर अनाधिकार रूप से निकल कर कुछ सामग्री खरीदने के लिए गए थे. इसी क्रम में प्रवासी मजदूर और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों में हाथापाई होते हुए मारपीट शुरू हो गई.
दोनों तरफ से पत्थरबाजी
इसके बाद ग्रामीण जुट गए और प्रवासी मजदूरों का विरोध करने लगे. इसपर प्रवासियों के कुछ और साथियों ने बाहर निकल कर दुकानदारों पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जवाब में दुकानदार और ग्रामीणों ने भी प्रवासी मजदूरों पर ईंट-पत्थर बरसाए. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के समझाने के बावजूद विरोध जारी रहा, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए दोनों को खदेड़ा.
प्रवासियों को मिली चेतावनी
वहीं, मौके पर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी सुंदर प्रसाद चौरसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू और नरेंद्र प्रसाद ने मामले की छानबीन की. इसमें स्थानीय दुकानदार और ग्रामीणों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर अनाधिकार तरीके से बाहर निकल कर घूमते हैं. ये नशा कर बदमाशी करते हैं. इसपर सभी पदाधिकारी ने सेंटर के प्रवासी मजदूरों को अंतिम चेतावनी देते हुए सेंटर के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. इस दौरान कहा कि यदि इस तरह की गलती दोबारा पाई गई तो कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा.