बांका (कटोरिया): विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान संपन्न होने के बाद से कटोरिया और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और गस्ती अभियान भी तेज कर दिया गया है. चुनावी मतभेद या रंजिश को लेकर डराने-धमकाने वाले संभावित तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है.
एसटीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च
क्षेत्र में शांति या विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में सभी थानेदारों और एसटीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. ताकि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, अमन-चैन और शांति का माहौल बना रहे.
पुलिस को दें सूचना
बेलहर पुलिस अनुमंडल के सभी थाना और ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तरह से चौकस रखने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ ने लोगों से कहा कि यदि चुनावी रंजिश को लेकर किसी भी पार्टी नेताओं या कार्यकर्ताओं की ओर से डराने-धमकाने की हरकत की जाती है, तो इसकी अविलंब सूचना दें. ताकि ससमय कार्यवाही की जा सके. इस मौके पर बेलहर पुलिस अनुमंडल के सभी थानेदार और एसटीएफ जवान शामिल मौजूद रहे.