ETV Bharat / state

बिहार पृथ्वी दिवस: रामनारायण मंडल ने BJP कार्यालय में लगाया कचनार का पौधा लगाया, कही ये बातें - bjp office banka

बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने भाजपा के निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय परिसर में कचनार का पौधा लगाया.

बांका बीजेपी कार्यालय में मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस
बांका बीजेपी कार्यालय में मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 8:00 PM IST

बांका: बिहार पृथ्वी दिवस पर प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने भाजपा के निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय परिसर में कचनार सहित अन्य दो पौधे लगाए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

हर साल पृथ्वी दिवस पर जिले में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सीमित तरीके से पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ.

बांका बीजेपी कार्यालय में मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस

'हरियाली का ग्राफ बढ़ कर 15 प्रतिशत हुआ'
राजस्व मंत्री ने रामनारायण मंडल ने बताया कि बिहार और झारखंड के बंटवारे के दौरान सूबे में मात्र 8 प्रतिशत ही हरियाली थी. बिहार सरकार के चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों के बाद हरियाली में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बिहार में अब हरियाली का ग्राफ बढ़ कर 15 प्रतिशत तक पहुंच गई है और इसे 20 प्रतिशत तक ले जाने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे रामनारायण मंडल
बीजेपी कार्यालय पहुंचे रामनारायण मंडल

उन्होंने कहा कि मनरेगा, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के साथ साथ वन विभाग और विभिन्न सरकारी कार्यालयों के द्वारा लगातार पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. इसमें आम लोगों की भी बड़े पैमाने पर सहभागिता रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार बिहार में हरियाली लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. बिहार में हरियाली बढ़ने के कारण इस बार अच्छी बारिश हुई है. सरकार अब यहीं नहीं रुकने वाली नहीं है. हरियाली को बढ़ाने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.

बीजेपी कार्यालय बांका
बीजेपी कार्यालय बांका

निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय का भी किया निरीक्षण
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला मुख्यालय से सटे सामुखिया मोड में निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों का कुशल क्षेम भी पूछा और उन्हें निर्माण को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. पार्टी कार्यालय में लगभग 20 मिनट रुक कर राजस्व मंत्री ने बारीकी से कमरे सहित सभा कक्ष और अन्य निर्माणाधीन कार्यों को भी देखा.

बांका: बिहार पृथ्वी दिवस पर प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने भाजपा के निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय परिसर में कचनार सहित अन्य दो पौधे लगाए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

हर साल पृथ्वी दिवस पर जिले में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सीमित तरीके से पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ.

बांका बीजेपी कार्यालय में मनाया गया बिहार पृथ्वी दिवस

'हरियाली का ग्राफ बढ़ कर 15 प्रतिशत हुआ'
राजस्व मंत्री ने रामनारायण मंडल ने बताया कि बिहार और झारखंड के बंटवारे के दौरान सूबे में मात्र 8 प्रतिशत ही हरियाली थी. बिहार सरकार के चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों के बाद हरियाली में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बिहार में अब हरियाली का ग्राफ बढ़ कर 15 प्रतिशत तक पहुंच गई है और इसे 20 प्रतिशत तक ले जाने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है.

बीजेपी कार्यालय पहुंचे रामनारायण मंडल
बीजेपी कार्यालय पहुंचे रामनारायण मंडल

उन्होंने कहा कि मनरेगा, जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के साथ साथ वन विभाग और विभिन्न सरकारी कार्यालयों के द्वारा लगातार पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. इसमें आम लोगों की भी बड़े पैमाने पर सहभागिता रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार बिहार में हरियाली लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. बिहार में हरियाली बढ़ने के कारण इस बार अच्छी बारिश हुई है. सरकार अब यहीं नहीं रुकने वाली नहीं है. हरियाली को बढ़ाने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.

बीजेपी कार्यालय बांका
बीजेपी कार्यालय बांका

निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय का भी किया निरीक्षण
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिला मुख्यालय से सटे सामुखिया मोड में निर्माणाधीन पार्टी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों का कुशल क्षेम भी पूछा और उन्हें निर्माण को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. पार्टी कार्यालय में लगभग 20 मिनट रुक कर राजस्व मंत्री ने बारीकी से कमरे सहित सभा कक्ष और अन्य निर्माणाधीन कार्यों को भी देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.