ETV Bharat / state

बांका: SSB जवानों ने दस हजार पौधा लगाने का रखा लक्ष्य, पहले दिन लगाए गए 2500 पौधा

सुईया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लोहटनिया गांव के पहाड़ी इलाकों में एसएसबी के जवानों ने ढाई हजार पौधा लगाए. इस दौरान एसएसबी के इंस्पेक्टर सिकन्दर कुमार शर्मा ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया.

Banka
Banka
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:19 PM IST

बांकाः जिले के सुईया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लोहटनिया गांव के पहाड़ी इलाकों में एसएसबी जवानों की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण किया गया. एसएसबी के जवानों ने सुईया क्षेत्र में 10 हजार पौधा लगाने की शुरुआत करते हुए, जवानों ने पहले दिन ढाई हजार पौधा लगाए. इसमें लिपटस, अगस्त, जामुन, खैर, आंवला, पीपल, बरगद, शीशम का पेड़ शामिल है. इस दौरान अन्य ग्रामीणों को भी अपने-अपने क्षेत्र में खाली जमीन पर पौधा लगाने को प्रेरित किया गया.

एसएसबी जवानों ने लगाया ढाई हजार पौधा
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में पेड़ की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी को सफल बनाने के लिए सुईया में तैनात एसएसपी जवानों ने पौधा लगाना प्रारम्भ किया. इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर सिकन्दर कुमार शर्मा ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन और पर्यावरण की कल्पना नहीं की जा सकती है.

Banka
पौधा लगाते एसएसबी जवान

दस हजार पौधा लगाने का रखा गया लक्ष्य
वहीं, इंस्पेक्टर ने कहा कि वृक्षों पर ही मानव जाति का अस्तित्व टिका है. मानव हो या पशु-पक्षी हम सभी वृक्षों की बदौलत सांस ले रहे है. ऐसी महत्त्वपूर्ण संपदा की उपेक्षा कर मनुष्य स्वयं के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है. पेड़ प्रकृति ही सबसे महत्वपूर्ण सर्वोत्तम हवा को साफ करने वाला और एक चिकित्सक की तरह हमारी मदद करता है. पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमारी आने वाले पीढ़ी के लिए यह कदम काफी लाभकारी सिद्ध होगा. साथ ही उन्होंने गांव के लोगों को हिदायत भी दिया की अगर कोई पेड़ काटते हुए या नुकसान पहुंचाते हुए पकड़े गए तो हम उसे कड़ी सजा देगें.

देखें पूरी रिपोर्ट

पेड़ काटने वालों को दी जाएगी कड़ी सजा
इस मौके पर सुईया वनपाल सत्यदेव मंडल ने भी लोगों से पेड़ नहीं काटने की अपील की. मौके पर एसएसबी सुईया के सब इंस्पेक्टर कुलदीप, वनरक्षी पवन कुमार, विकाश कुमार, बिनोद यादव, सुईया थाना के अवर निरीक्षक सुमन कुमार, एसएसबी के जी बासुमतरी, श्रवण कुमार, दयाराम बिष्ट, कृष्ण कुमार, ओंकार सिंह, पुरुषोतम कुमार और महिला वनरक्षी समिति की महिलाएं मौजूद थी.

बांकाः जिले के सुईया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित लोहटनिया गांव के पहाड़ी इलाकों में एसएसबी जवानों की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण किया गया. एसएसबी के जवानों ने सुईया क्षेत्र में 10 हजार पौधा लगाने की शुरुआत करते हुए, जवानों ने पहले दिन ढाई हजार पौधा लगाए. इसमें लिपटस, अगस्त, जामुन, खैर, आंवला, पीपल, बरगद, शीशम का पेड़ शामिल है. इस दौरान अन्य ग्रामीणों को भी अपने-अपने क्षेत्र में खाली जमीन पर पौधा लगाने को प्रेरित किया गया.

एसएसबी जवानों ने लगाया ढाई हजार पौधा
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में पेड़ की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी को सफल बनाने के लिए सुईया में तैनात एसएसपी जवानों ने पौधा लगाना प्रारम्भ किया. इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर सिकन्दर कुमार शर्मा ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन और पर्यावरण की कल्पना नहीं की जा सकती है.

Banka
पौधा लगाते एसएसबी जवान

दस हजार पौधा लगाने का रखा गया लक्ष्य
वहीं, इंस्पेक्टर ने कहा कि वृक्षों पर ही मानव जाति का अस्तित्व टिका है. मानव हो या पशु-पक्षी हम सभी वृक्षों की बदौलत सांस ले रहे है. ऐसी महत्त्वपूर्ण संपदा की उपेक्षा कर मनुष्य स्वयं के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है. पेड़ प्रकृति ही सबसे महत्वपूर्ण सर्वोत्तम हवा को साफ करने वाला और एक चिकित्सक की तरह हमारी मदद करता है. पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमारी आने वाले पीढ़ी के लिए यह कदम काफी लाभकारी सिद्ध होगा. साथ ही उन्होंने गांव के लोगों को हिदायत भी दिया की अगर कोई पेड़ काटते हुए या नुकसान पहुंचाते हुए पकड़े गए तो हम उसे कड़ी सजा देगें.

देखें पूरी रिपोर्ट

पेड़ काटने वालों को दी जाएगी कड़ी सजा
इस मौके पर सुईया वनपाल सत्यदेव मंडल ने भी लोगों से पेड़ नहीं काटने की अपील की. मौके पर एसएसबी सुईया के सब इंस्पेक्टर कुलदीप, वनरक्षी पवन कुमार, विकाश कुमार, बिनोद यादव, सुईया थाना के अवर निरीक्षक सुमन कुमार, एसएसबी के जी बासुमतरी, श्रवण कुमार, दयाराम बिष्ट, कृष्ण कुमार, ओंकार सिंह, पुरुषोतम कुमार और महिला वनरक्षी समिति की महिलाएं मौजूद थी.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.