बांका: जिले में ट्रेन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है. अब तक लगभग 22 हजार से अधिक मजदूर बांका आ चुके हैं. शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन 881 प्रवासी मजदूरों को गुजरात के राजकोट से बांका लेकर पहुंची. इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बांका, सुपौल, मधुबनी, खगड़िया के अलावा झारखंड और बंगाल के प्रवासी मजदूर शामिल थे.
रेलवे स्टेशन पर सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई और नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट किया गया. जिले के सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बस से भेजा गया. श्रमिकों के आगमन को लेकर भारी संख्या में पुलिस के जवान रेलवे स्टेशन पर तैनात थे.
सिर्फ गुजरात में ही मिला एक बार खाना
गुजरात के राजकोट से आ रहे रणबीर कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रेन में आने के लिए कंपनी ने सीधे 1 हजार 500 रुपये मुहैया करा दिए थे, इसलिए अपने पॉकेट से नहीं लगा, लेकिन प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर सरकारी व्यवस्था नहीं के बराबर देखने को मिली. रास्ते में कोई सुविधा नहीं मिली. सिर्फ गुजरात में ही एक बार खाने को मिला. हालांकि सभी प्रवासियों को संबंधित जिले के क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहना होगा. उसके बाद ही घर जाने की अनुमति मिलेगी.