बांकाः जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजू कथौनी गांव में शुक्रवार की शाम एक घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से अवैध रूप से संचालित आरा मिल सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. देखते ही देखते आग की लपटें आस-पास के खेतों में भी फैल गयी. आग लगा देखकर स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
ग्रामीणों ने ट्यूब-वेल और पंप मशीन चालू कर कड़ी मशकक्त के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
इसे भी पढ़ेंः घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
आग की जद में आया अवैध आरा मिल
जानकारी के अनुसार मो. खुर्शीद अपने घर में चोरी-छिपे अवैध रूप से आरा मिल चलाता था. आग लगने के दिन भी खुर्शीद जेनरेटर चालू कर लड़की चीरने का काम कर रहा था. तभी जेनरेटर से निकली चिंगारी के कारण घर में आग लग गई. आरा मिल में रखी लकड़ियां धूं-धूं कर जलने लगीं. आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ेंः घूर की चिंगारी से लगी आग, 13 घर स्वाहा, कई मवेशी भी जले
पीड़ित से मिलने पहुंचे विधायक
इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रही अगलगी की घटना को चिंताजनक बताया है.
आपको बताते चलें कि भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा चलने की वजह से अगलगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.