बांका: एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय परिसर में चार थानों के कई प्रमुख केसों का रिव्यू किया. जिसमें कटोरिया थाना, बेलहर थाना, चांदन थाना और आनंदपुर ओपी के मामले शामिल हैं. एसपी ने मुख्य रूप से हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर केसों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.
एसपी ने कई केसों की समीक्षा की
साथ ही अवैध बालू उत्खनन और अवैध शराब के कारोबारियों से संबंधित दर्ज केसों का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए. साथ ही इनके फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी ने थाना वार कई प्रमुख कांडों की समीक्षा भी की.
'वांछित अपराधियों की करें गिरफ्तारी'
एसपी ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा. साथ ही एसपी ने कहा कि संबंधित थानों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रतिदिन समीक्षा की जायेगी. सुस्ती बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी.