ETV Bharat / state

बांकाः अमरपुर ब्लॉक में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, कर्मचारी भी कर रहे अनदेखी - सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बावजूद लोग मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. खासकर सरकारी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ दिनभर जुट रहती है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और अधिकारी मौन हैं.

banka
banka
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:05 PM IST

बांका: पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. वहीं, जिले में वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को भी जिले में दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बावजूद इसके आम लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के बजाए खुलेआम सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बिना मास्क पहने सैकड़ों लोग कार्य कराने के लिए पहुंच रहे हैं.

ऐसा ही माजरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार केन्द्र पर देखने को मिला. जहां, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार करवाने के लिए भीड़ लगाकर काउंटर पर खड़े नजर आए. सबसे आश्चर्य बात यह है कि इन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है. आधार कार्ड बनाने वाला कर्मी भी बिना मास्क पहने केबिन में बैठकर आम लोगों से आवेदन लेकर आधार कार्ड बना रहा है.

banka
अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद भीड़

सरकारी आदेश की हो रही अवहेलना

कमोवेश यही हाल बाजार में दुकानदारों, वाहन चालकों के साथ-साथ खरीदारी करने आए आम लोगों का है. लोग बिना किसी भय के बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे हैं. सरकार ने स्थानीय प्रशासन को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है. लेकिन अब तक अमल में नहीं लाया जा सका है.

मास्क नहीं पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना
वहीं, अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का भी वितरण किया गया है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है. बता दें कि मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपए जुर्माना लेने का निर्देश दिया गया है. बिना मास्क पहने बाजार या इधर-उधर घूमने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा और उन्हें मास्क भी दिया जाएगा.

बांका: पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है. वहीं, जिले में वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को भी जिले में दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बावजूद इसके आम लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के बजाए खुलेआम सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बिना मास्क पहने सैकड़ों लोग कार्य कराने के लिए पहुंच रहे हैं.

ऐसा ही माजरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार केन्द्र पर देखने को मिला. जहां, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार करवाने के लिए भीड़ लगाकर काउंटर पर खड़े नजर आए. सबसे आश्चर्य बात यह है कि इन्हें रोकने या टोकने वाला कोई नहीं है. आधार कार्ड बनाने वाला कर्मी भी बिना मास्क पहने केबिन में बैठकर आम लोगों से आवेदन लेकर आधार कार्ड बना रहा है.

banka
अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद भीड़

सरकारी आदेश की हो रही अवहेलना

कमोवेश यही हाल बाजार में दुकानदारों, वाहन चालकों के साथ-साथ खरीदारी करने आए आम लोगों का है. लोग बिना किसी भय के बिना मास्क पहने बाजार में घूम रहे हैं. सरकार ने स्थानीय प्रशासन को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है. लेकिन अब तक अमल में नहीं लाया जा सका है.

मास्क नहीं पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना
वहीं, अमरपुर बीडीओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि लोगों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का भी वितरण किया गया है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है. बता दें कि मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपए जुर्माना लेने का निर्देश दिया गया है. बिना मास्क पहने बाजार या इधर-उधर घूमने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा और उन्हें मास्क भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.