बांकाः अनलॉक-1 में मिली रियायतों के बाद जिले में लोग ये भूल बैठे हैं कि कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. आंकड़ा 155 पहुंच तक गया है. इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं और चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं.
खासकर सरकारी दफ्तरों के बाहर रोजाना लोगों की भीड़ जुट रही है. प्रधान डाकघर और जिला निबंधन कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ मानो सोशल डिस्टेंसिंग को मुंह चिढ़ा रही हो. लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक भी कर्मी तैनात नहीं किया गया है.
जन धन खाता खुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं लोग
प्रधान डाकघर में दुधारी से खाता खुलवाने पहुंचे सुरेंद्र यादव ने बताया कि जन धन योजना के तहत खाता खुलवाना है. खाता खुलवाने के बाद सरकार पांच सौ रुपये देगी. वहीं, जनकपुर की रहने वाली महिला शांति देवी ने बताया कि कोरोना से डर तो लगता है, लेकिन खाता खुलवाने के लिए पहुंचे हैं. जन धन योजना में सरकार से जो राशि दी जाएगी उसे निकाल कर गुजर-बसर करेंगे.
अपेक्षा से अधिक जुट रही है भीड़- डाकपाल
प्रधान डाकघर के डाकपाल घनश्याम शाह बताते हैं कि जनधन के तहत खाता खुलवाने के लिए लोगों की अपेक्षा से अधिक भीड़ जुट रही है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार अपील की जाती है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जबकि जिले के सभी पोस्ट ऑफिस में खाता खोले जा रहे हैं. फिर भी लोग प्रधान डाकघर ही आ रहे है. भीड़ जुटने की वजह से डाकघर में कार्य कर रहे कर्मियों को खाता खोलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.