बांका(अमरपुर): लॉकडाउन के दौरान जिले में छिनतई की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे आम लोगों में खासा आक्रोश है. गुरुवार को अमरपुर मुख्य बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से राशि निकालकर जा रही शिक्षिका से बाइक सवार दो झपटमारों ने 50 हजार रुपए उड़ा लिए.
घटना के बारे बताया जा रहा है कि अमरपुर थाना क्षेत्र के नयाचक गोरगम्मा निवासी डेजी कुमारी अपने देवर मिथलेश यादव के साथ अमरपुर शहर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार की निकासी कर घर जा रही थी. उसी क्रम में पहले से रेकी कर रहे झपटमारों ने सिउड़ी मोड़ के पास उनसे पैसे छीन लिए.
थाने में शिकायत दर्ज
पीड़ित डेजी कुमारी ने बताया कि बैंक से पैसे निकालकर थैले में रखी थी. उसके बाद दवा खरीदने गई. फिर बाइक से घर जा रही थी, तभी सिउड़ी मोड़ के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाश पैसों से भरा थैला छीनकर बांका की ओर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि थैले में पैसे के अलावा एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी कागजात भी थे. अमरपुर थाना में घटना के संबंध में आवेदन दिय गया है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर लूट एसबीआई शाखा के ग्राहकों के साथ ही होती है. झपटमार गिरोह बैंक के समीप मंडराते रहते हैं और मोटी रकम की निकासी करने वालों को अपना शिकार बनाते हैं. इससे पहले भी दो अलग-अलग मामलों में 4 लाख 50 हजार और डेढ़ लाख की लूट हो चुकी है.
अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि शिक्षिका से 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बावत शिक्षिका की ओर से थाने में आवेदन भी दिया गया है. झपटमारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.