ETV Bharat / state

बांका में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी योजना - बांका शराब तस्कर गिरफ्तार

बांका में विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब की खेप भागलपुर जिला के सबौर ले जाया जा रहा था.

banka liquor seized
banka liquor seized
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:16 PM IST

बांका: बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलावरण से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर 350 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर लीलावरण के पास कार्रवाई की. शराब से भरे ट्रक और ऑटो को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: बांका में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार

"ट्रक चालक झारखंड के हंसडीहा से शराब लेकर बेगूसराय जा रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरा ट्रक जब्त किया. ट्रक पर बोरे में भरी धान की भूसी के नीचे शराब छिपाकर रखा गया था. धान की भूसी भरे बोरे को हटाया गया तो, 350 कार्टन से अधिक शराब बरामद हुई है. जबकि जब्त ऑटो के तहखाने से भी शराब बरामद हुआ है. शराब की खेप भागलपुर जिला के सबौर ले जाया जा रहा था. ट्रक से एक और ऑटो से दो यानि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है"- अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान बेगूसराय जिला के गोरगम्मा गांव निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव निवासी सूरज कुमार और रूपेश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा: भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख के आसपास है. पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. शराब को होली में खपाने की योजना थी.

बांका: बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलावरण से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर 350 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर लीलावरण के पास कार्रवाई की. शराब से भरे ट्रक और ऑटो को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: बांका में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार

"ट्रक चालक झारखंड के हंसडीहा से शराब लेकर बेगूसराय जा रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरा ट्रक जब्त किया. ट्रक पर बोरे में भरी धान की भूसी के नीचे शराब छिपाकर रखा गया था. धान की भूसी भरे बोरे को हटाया गया तो, 350 कार्टन से अधिक शराब बरामद हुई है. जबकि जब्त ऑटो के तहखाने से भी शराब बरामद हुआ है. शराब की खेप भागलपुर जिला के सबौर ले जाया जा रहा था. ट्रक से एक और ऑटो से दो यानि तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है"- अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान बेगूसराय जिला के गोरगम्मा गांव निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर गांव निवासी सूरज कुमार और रूपेश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा: भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख के आसपास है. पूछताछ के बाद तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. शराब को होली में खपाने की योजना थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.