बांका: सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है. इसको लेकर जिले के 17 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत की गई. दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 13 हजार 248 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुराक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. सभी केंद्रों पर स्टेट मजिस्ट्रेट से लेकर दंडाधिकारी तक की तैनाती की गई है.
सभी 17 केंद्रों पर 13 हजार 248 परीक्षार्थी को शामिल होना है. पहली पाली में 6 हजार 624 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि दूसरी पाली में भी 6 हजार 624 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. सुबह से परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखी गई.
सुरक्षा चाक-चौबंद
परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के आसपास खड़े होकर केंद्र के अंदर प्रवेश करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सभी केंद्रों पर गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट से लेकर महिला और पुरुष जवानों की तैनाती की गई. वहीं, सुरक्षा को देखते हुए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है.
SP ने दी जानकारी
वहीं, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि एसडीएम और एसडीपीओ लगातार गश्त पर रहेंगे. साथ ही उड़नदस्ता टीम को भी नियुक्त किया गया है. एसपी ने ये भी बताया परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बांका रेलवे स्टेशन और अनुमंडल परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.