ETV Bharat / state

बांका: दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर दुकानदार ने फेंका खौलता हुआ तेल, कई झुलसे - Shopkeeper threw hot oil on police team

बांका में लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस की टीम पर दुकानदार ने कढ़ाई में खोलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया. दुकानदार के हमले में थानाध्यक्ष सहित एक एएसआई और सिपाही झुलस गए. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 15, 2021, 6:33 PM IST

बांका: बिहार में कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन है. पुलिस लगातार सख्ती से लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन करवाने में जुटी है. इसी क़ड़ी में जब पुलिस एक दुकान को बंद करने पहुंची तो दुकानदार ने खौलता हुआ तेल पुलिस टीम पर फेंक दिया जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- बांका: ग्रामीण इलाके में कोरोना वैक्सीन पर जागरूकता में कमी, झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे गांव वाले

''श्याम बाजार के हटिया में कई दुकान खुली पाई गई. सभी दुकानों को बंद करा दिया. इस दौरान झालमुड़ी बेचने वाला एक दुकानदार दुकान बंद नहीं कर रहा था. उसे तुरंत बंद करने के लिए कहा गया. जिसके बाद दुकानदार ने गुस्से में आकर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल छनोटा में लेकर शरीर पर फेंक दिया. जिसमें मेरे अलावा एएसआई राजेंद्र यादव, सिपाही आनंदी यादव भी घायल हो गए. दोनों आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है''- राज किशोर सिंह, बौंसी थानाध्यक्ष

पुलिस की टीम पर गर्म तेल फेंका
पुलिस की टीम पर गर्म तेल फेंका

पुलिस टीम पर हमला
जिले में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमा सख्त है. तय अवधि के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन दुकान को बंद कराने में जुट जाते हैं. इसी क्रम में जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम बाजार में दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस की टीम पर एक दुकानदार ने कढ़ाई में खौलता हुआ तेल शरीर पर फेंक दिया.

आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
हमले में बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह सहित एक एएसआई और एक अन्य पुलिस जवान घायल हो गए. सिपाही आनंदी यादव का बौंसी रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा दुकानदार ने हटिया मालिक पर भी हमला करने की कोशिश की. हटिया मालिक भी दुकानदारों को समय पर दुकान बंद करने का आग्रह कर रहे थे. पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कई पुलिसकर्मी झुलसे
कई पुलिसकर्मी झुलसे

ये भी पढ़ें- कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
फिलहाल श्याम बाजार में चार थाने की पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस पर हमला करने वालों में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

बांका: बिहार में कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन है. पुलिस लगातार सख्ती से लॉकडाउन गाइडलाइन का पालन करवाने में जुटी है. इसी क़ड़ी में जब पुलिस एक दुकान को बंद करने पहुंची तो दुकानदार ने खौलता हुआ तेल पुलिस टीम पर फेंक दिया जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- बांका: ग्रामीण इलाके में कोरोना वैक्सीन पर जागरूकता में कमी, झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे गांव वाले

''श्याम बाजार के हटिया में कई दुकान खुली पाई गई. सभी दुकानों को बंद करा दिया. इस दौरान झालमुड़ी बेचने वाला एक दुकानदार दुकान बंद नहीं कर रहा था. उसे तुरंत बंद करने के लिए कहा गया. जिसके बाद दुकानदार ने गुस्से में आकर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल छनोटा में लेकर शरीर पर फेंक दिया. जिसमें मेरे अलावा एएसआई राजेंद्र यादव, सिपाही आनंदी यादव भी घायल हो गए. दोनों आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है''- राज किशोर सिंह, बौंसी थानाध्यक्ष

पुलिस की टीम पर गर्म तेल फेंका
पुलिस की टीम पर गर्म तेल फेंका

पुलिस टीम पर हमला
जिले में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमा सख्त है. तय अवधि के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन दुकान को बंद कराने में जुट जाते हैं. इसी क्रम में जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम बाजार में दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस की टीम पर एक दुकानदार ने कढ़ाई में खौलता हुआ तेल शरीर पर फेंक दिया.

आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
हमले में बौंसी थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह सहित एक एएसआई और एक अन्य पुलिस जवान घायल हो गए. सिपाही आनंदी यादव का बौंसी रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा दुकानदार ने हटिया मालिक पर भी हमला करने की कोशिश की. हटिया मालिक भी दुकानदारों को समय पर दुकान बंद करने का आग्रह कर रहे थे. पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कई पुलिसकर्मी झुलसे
कई पुलिसकर्मी झुलसे

ये भी पढ़ें- कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस
फिलहाल श्याम बाजार में चार थाने की पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस पर हमला करने वालों में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.