बांका: लॉकडाउन के दौरान जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. शनिवार को रजौन प्रखंड के सांझा गांव में सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में गमगीन माहौल है. घटना उस समय हुआ जब संझा-मधाय निवासी विजय शर्मा का दोनों पुत्र नीरज शर्मा और सूरज शर्मा अपने पिता को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भोजन पहुंचाकर घर की तरफ लौट रहा था.
जानकारी के मुताबिक भागलपुर की ओर से एक अनियंत्रित मिनी हाइवा ने 7 वर्षीय सूरज शर्मा को सांझा गांव के समीप जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना को अंजाम देते ही चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. वहीं, बड़ा पुत्र नीरज शर्मा इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना होते ही परिजान घटना स्थल पर पहुंचे. बच्चे को आनन-फानन में रजौन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार में शोक का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रजौन के सह थानाध्यक्ष रामविचार सिंह और एसआई शिव नारायण पासवान पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बच्चे के खोने के गम में मां अर्चना देवी और पिता विजय शर्मा का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया घटनास्थल से वाहन फरार हो गया है जिसका पता लगाया जा रहा है.