बांका: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में प्रशिक्षण का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराये जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय के सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को चुनाव की हर बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया. सेक्टर अधिकारियों को डीडीसी सह बेलहर विधानसभा के निर्वाची अधिकारी रवि प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, उपनिर्वाचन अधिकारी सुरेश प्रसाद सहित मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया.
चुनाव के दिन हेल्प डेस्क लगातार करेगा काम
मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार रजक ने बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इस्तेमाल की तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. साथ ही अधिकारियों से डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रुट तैयार करने का तरीका और चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि कोरोना के मद्देनजर विशेष पहल करते हुए चुनाव के दिन हेल्प डेस्क लगातार काम करेगा. थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम सभी बूथों पर तैनात रहेंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्रों पर तीन अलग-अलग कतार बनाना है.
पहले आओ और टोकन पाओ की रहेगी व्यवस्था
डीडीसी रवि प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से कराना है. बेलहर नक्सल प्रभावित इलाका है. इसलिए मतदान कर्मी को हमेशा सतर्क रहने की जरूरत होगी. बेलहर के कंटेनमेंट जोन में रहने वाले मतदाताओं के लिए अलग से गाइडलाइन जारी किया जाएगा. पोलिंग अफसर यह सुनिशित कर लेंगे कि कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए जरूरी सामान अग्रिम व्यवस्था कर मतदान कर्मियों को मुहैया करा देंगे. पहले आओ और टोकन पाओ की व्यवस्था रहेगी ताकि मतदाता को मतदान के लिए इंतजार न करना पड़े.
मतदान कर्मियों को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण
डीडीसी रवि प्रकाश ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण अंतिम चरण में है. इसके बाद मतदान कर्मियों को को भी चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जाएगा. 1 अगस्त से बारी-बारी से मतदान कार्य मे हिस्सा लेने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस बार का चुनाव अलग है. कोरोना काल मे बिहार पहला राज्य होगा जहां चुनाव कराया जाना है. इसलिए सभी अधिकारी को बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभानी होगी. कोरोना महामारी के बीच होने वाले चुनाव में सुरक्षित रहकर संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी अमिताभ सिन्हा, मास्टर ट्रेनर संतोष रजक, सुजित कुमार और तुलसी दास शामिल रहे.