बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया प्रखंड में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने अवैध बालू उत्खनन करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में सोहड़ातरी घाट से अवैध बालू लोडेड दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. हालांकि पुलिस टीम को देखते ही दोनों ट्रैक्टरों के चालक और मजदूर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहे.
कटोरिया पुलिस टीम भी रही साथ
इस अभियान में एसडीपीओ के साथ कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक सरवी कुमार भी दल बल के साथ शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीपीओ को सोहड़ातरी घाट से अवैध बालू उत्खनन की गुप्त सूचना मिली.
ये भी पढ़ें:- पटना-गया रेलखंड के तारेगना के पास टूटी रेल पटरी, स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
रणनीति के साथ घाट पर मारा छापा
एसडीपीओ ने पूरी रणनीति के तहत छापेमारी की. जिसमें अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टरों को ज़ब्त कर लिया गया. एसडीपीओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.