ETV Bharat / state

बांका: SDPO और खनन पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव, आवास और कार्यालय सील - Coronavirus

बांका में कोरोना का कहर जारी है. एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Gh
Ghvv
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 12:43 PM IST

बांका: जिले में अब कोरोना वायरस ने प्रशासनिक महकमे में एंट्री मार दी है. दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के साथ-साथ खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

एसडीपीओ का आवास-कार्यालय सील

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ कार्यालय के साथ-साथ उनके आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने का निर्देश जारी कर दिया है. इससे पहले भी समाहरणालय स्थित ट्रेजरी ऑफिस के कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा नगर परिषद और एसबीआई और यूको बैंक के कर्मी के साथ-साथ अमरपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और उनकी पत्नी भी संक्रमित हो चुकी हैं.

पहले से बीमार हैं एसडीपीओ

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. इसी क्रम में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की कोरोना जांच करायी गयी. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एसडीपीओ के कार्यालय और सरकारी आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से 3 दिनों तक आवास और कार्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. आम लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है. कार्यालय और सरकारी आवास की घेराबंदी करते हुए सेनेटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मी और उनके अंगरक्षक को भी सदर अस्पताल बांका में कोरोना की जांच कराने को कहा गया है.

खनन पदाधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित
वहीं, खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समाहरणालय परिसर में भी अधिकारियों और कर्मियों के बीच खलबली मच गई है. खनन कार्यालय को सील करते हुए सेनेटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही खनन पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों एवं उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना की जांच कराने का निर्देश डीएम सुहर्ष भगत के द्वारा दिया गया है. फिलहाल, कार्यालय को बंद कर सभी कर्मियों को क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

बांका: जिले में अब कोरोना वायरस ने प्रशासनिक महकमे में एंट्री मार दी है. दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के साथ-साथ खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

एसडीपीओ का आवास-कार्यालय सील

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने एसडीपीओ कार्यालय के साथ-साथ उनके आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करने का निर्देश जारी कर दिया है. इससे पहले भी समाहरणालय स्थित ट्रेजरी ऑफिस के कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा नगर परिषद और एसबीआई और यूको बैंक के कर्मी के साथ-साथ अमरपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और उनकी पत्नी भी संक्रमित हो चुकी हैं.

पहले से बीमार हैं एसडीपीओ

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. इसी क्रम में एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और उनकी पत्नी की कोरोना जांच करायी गयी. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एसडीपीओ के कार्यालय और सरकारी आवास को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए तत्काल प्रभाव से 3 दिनों तक आवास और कार्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. आम लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है. कार्यालय और सरकारी आवास की घेराबंदी करते हुए सेनेटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मी और उनके अंगरक्षक को भी सदर अस्पताल बांका में कोरोना की जांच कराने को कहा गया है.

खनन पदाधिकारी भी हुए कोरोना संक्रमित
वहीं, खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद समाहरणालय परिसर में भी अधिकारियों और कर्मियों के बीच खलबली मच गई है. खनन कार्यालय को सील करते हुए सेनेटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही खनन पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों एवं उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना की जांच कराने का निर्देश डीएम सुहर्ष भगत के द्वारा दिया गया है. फिलहाल, कार्यालय को बंद कर सभी कर्मियों को क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.