ETV Bharat / state

कालाबाजारी पर रोक को लेकर SDM ने की कई दुकानों की जांच, क्वालिटी से समझौता नहीं करने की हिदायत

एसडीएम ने बताया कि शहर के विजयनगर माेहल्ला स्थित फ्रेस बाजार में जब जांच करने पहुंचे ताे वहां प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयाेग हो रहा था. इसको लेकर फ्रेस बाजार के मैनेजर काे फटकार भी लगाई गई. साथी कटली मोड में किराना दुकान की जांच की गई और कालाबाजारी नहीं करने की नसीहत दी गई.

SHOP
SHOP
author img

By

Published : May 12, 2021, 7:52 PM IST

बांका: लाॅकडाउन के दाैरान दुकानदाराें के द्वारा कालाबाजारी का खेल भी बड़े पैमाने पर चल रहा है. दुकानदार लाॅकडाउन का फायदा उठाकर लाेगाें से ज्यादा पैसा वसूलने पर लगे हुए हैं. कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में एसडीएम मनाेज कुमार चाैधरी शहर और आसपास के बाजारों का हाल जानने पहुंचे. इस दाैरान शहर के कई किराना दुकानों में जांच की गई.

फ्रेश बाजार के मैनेजर को लगाई फटकार
एसडीएम ने बताया कि शहर के विजयनगर माेहल्ला स्थित फ्रेश बाजार में जब जांच करने पहुंचे ताे वहां प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयाेग हो रहा था. इसको लेकर फ्रेश बाजार के मैनेजर काे फटकार भी लगाई गई और 500 रूपए का जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयाेग नहीं करने की हिदायत दी गई. वहीं जांच के क्रम में एसडीएम ककबारा स्थित कटेली मोड़ बाजार पहुंचे. जहां आलोक किराना स्टाेर में सरसाें तेल, चावल, आटा सहित अन्य सामग्री की क्वालिटी की जांच गई. दुकानदार को कालाबाजारी नहीं करने की हिदायत दी गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !

एसडीएम ने क्वालिटी से समझौता नहीं करने की दी नसीहत
एसडीएम ने बताया कि दुकानदारों को क्वालिटी से समझौता नहीं करने और रेट सही रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिले में सभी लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार का सहयोग करते हुए कोविड-19 जैसी महामारी को हराने में साथ दें और जो भी व्यक्ति सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के विपरित कार्य करता है, वैसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बांका: लाॅकडाउन के दाैरान दुकानदाराें के द्वारा कालाबाजारी का खेल भी बड़े पैमाने पर चल रहा है. दुकानदार लाॅकडाउन का फायदा उठाकर लाेगाें से ज्यादा पैसा वसूलने पर लगे हुए हैं. कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी कड़ी में एसडीएम मनाेज कुमार चाैधरी शहर और आसपास के बाजारों का हाल जानने पहुंचे. इस दाैरान शहर के कई किराना दुकानों में जांच की गई.

फ्रेश बाजार के मैनेजर को लगाई फटकार
एसडीएम ने बताया कि शहर के विजयनगर माेहल्ला स्थित फ्रेश बाजार में जब जांच करने पहुंचे ताे वहां प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयाेग हो रहा था. इसको लेकर फ्रेश बाजार के मैनेजर काे फटकार भी लगाई गई और 500 रूपए का जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयाेग नहीं करने की हिदायत दी गई. वहीं जांच के क्रम में एसडीएम ककबारा स्थित कटेली मोड़ बाजार पहुंचे. जहां आलोक किराना स्टाेर में सरसाें तेल, चावल, आटा सहित अन्य सामग्री की क्वालिटी की जांच गई. दुकानदार को कालाबाजारी नहीं करने की हिदायत दी गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !

एसडीएम ने क्वालिटी से समझौता नहीं करने की दी नसीहत
एसडीएम ने बताया कि दुकानदारों को क्वालिटी से समझौता नहीं करने और रेट सही रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिले में सभी लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार का सहयोग करते हुए कोविड-19 जैसी महामारी को हराने में साथ दें और जो भी व्यक्ति सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के विपरित कार्य करता है, वैसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.