बांका: इन दिनों जिले में अनाज की कालाबाजारी चरम पर है. जिले के बाराहाट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. गुप्त सूचना पर बांका एसडीएम और एसडीपीओ ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान 700 बोरा चावल-गेहूं बाराहाट के खड़ाहरा की एक मिल से जप्त किए गए है. मिल को सील कर दिया गया है और विभागीय पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि, बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हारा गांव के एक मिल से में भारी मात्रा में अनाज की कालाबाजारी का खेल चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी के साथ मिलकर मिल पर छापेमारी की गई. छापेमारी में 700 से अधिक बोरा गेहूं और चावल जप्त किया गया.
मिल को किया गया सील
एक सप्ताह पहले भी इसी जगह पर सरकारी चावल की कलाबाजारी करने के आरोप में एक माफिया को सलाखों के पीछे भेजा गया था. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के निर्देश पर बौंसी के भगवती राइस मिल में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी अनाज बरामद किया गया था. वहीं बाराहाट में देर रात पर छापेमारी की गई और अनाज को जप्त कर मिल को सील कर दिया गया है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई
एसीडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई. मामले में विभागीय पदाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसीडीएम ने आगे बताया कि इससे पहले इससे पहले बांका में भी छापेमारी कर 200 से अधिक बोरी सरकारी अनाज जप्त किया गया था. खाद्यान्न माफिया के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.