बांका (कटोरिया): जयपुर थाना क्षेत्र के हेंठ मढ़िया गांव के तुलसीडीह तालाब से रविवार को स्थानीय पुलिस ने मृत शिक्षक बाबूराम हेंब्रम की स्कूटी बरामद की है. मृतक की पत्नी अनीता हांसदा सहित अन्य परिजनों ने स्कूटी की पहचान भी की है.
जंगल से मिला था शव
इस मौके पर जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत और सअनि मैनेजर सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे. बता दें गत 25 नवंबर को झारखंड के रिखिया थाना अंतर्गत सलैया गांव निवासी शिक्षक सह बीएलओ बाबूराम हेंब्रम का शव जयपुर थाना क्षेत्र के गुटगुटिया जंगल के पास से बरामद हुआ था. वे दो दिनों से लापता थे.
हत्या का आरोपी फरार
इस मामले में एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिक्षक की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त घर छोड़कर फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.