ETV Bharat / state

बांका: बालू माफियाओं ने युवक को मारकर किया घायल, प्राथमिकी के लिए थाने में दिया आवेदन - बालू माफिया ने की मारपीट

लहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू माफियाओं ने धौरी गांव निवासी स्वामी सत्य शरण भारती पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने युवक को बालू माफियाओं के चंगुल से बचाया. मामले को लेकर घायल युवक ने बेलहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

बांका:
बांका:
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 2:12 PM IST

बांका: जिले में बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. इस पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. आए दिन बालू माफिया किसी न किसी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात की है, जहां बालू माफियाओं ने धौरी गांव निवासी स्वामी सत्य शरण भारती पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने युवक को बालू माफियाओं के चंगुल से बचाया. मामले को लेकर घायल युवक ने बेलहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

जानकारी के अनुसार, बेलहर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध बालू के कारोबार में स्थानीय माफिया सक्रिय हैं. शनिवार की देर रात बालू माफिया स्वामी सत्य शरण भारती के खेत से होकर ही अवैध बालू लेकर जा रहे थे. जिससे फसल बर्बाद हो रही थी. ट्रैक्टरों का शोर सुनकर जब रोकने का प्रयास किया तो पांच की संख्या में बालू माफियाओं ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया, जिसमें युवक को गंभीर चोटें आईं है. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे तो युवक की जान बच पाई. फिलहाल युवक का इलाज बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहरा
मामले को लेकर बेलहर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घायल युवक ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें डुब्बा गांव निवासी छोटू कुमार सिंह, आदित्य सिंह, ध्रुव सिंह, अभिनव कुमार सिंह और अंकित कुमार सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया इन लोगों के बीच पहले से भी कुछ विवाद चल रहा है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांका: जिले में बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. इस पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. आए दिन बालू माफिया किसी न किसी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात की है, जहां बालू माफियाओं ने धौरी गांव निवासी स्वामी सत्य शरण भारती पर जानलेवा हमला कर मारने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने युवक को बालू माफियाओं के चंगुल से बचाया. मामले को लेकर घायल युवक ने बेलहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

जानकारी के अनुसार, बेलहर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध बालू के कारोबार में स्थानीय माफिया सक्रिय हैं. शनिवार की देर रात बालू माफिया स्वामी सत्य शरण भारती के खेत से होकर ही अवैध बालू लेकर जा रहे थे. जिससे फसल बर्बाद हो रही थी. ट्रैक्टरों का शोर सुनकर जब रोकने का प्रयास किया तो पांच की संख्या में बालू माफियाओं ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया, जिसमें युवक को गंभीर चोटें आईं है. शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे तो युवक की जान बच पाई. फिलहाल युवक का इलाज बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहरा
मामले को लेकर बेलहर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घायल युवक ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें डुब्बा गांव निवासी छोटू कुमार सिंह, आदित्य सिंह, ध्रुव सिंह, अभिनव कुमार सिंह और अंकित कुमार सिंह शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया इन लोगों के बीच पहले से भी कुछ विवाद चल रहा है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.