बांका : बिहार के बांका जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन पलट (Road Accident In Banka) जाने से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से बांका पुलिस ने सभी को चांदन अस्पताल पहुंचाया. जहां चार श्रद्धालुओं की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. घायलों में बड़े से लेकर छोटे बच्चे तक शामिल हैं. सभी मुंडन कराने देवघर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें : बांकाः पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, ट्रक में बनवा लिया तहखाना
घटना चांदन थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक पूर्णिया से झुन्नू बलुआ गांव से गोदी मलाहदार अपने तीन बेटे संजय, कृष्णा और मंजीत का मुंडन कराने के लिए देवघर के लिए निकले थे. जिसमें एक ही परिवार के सदस्य के साथ-साथ गांव के अन्य महिला व पुरुष शामिल थे. सभी पहले सुल्तानगंज पहुंचे. जहां स्नान कर सभी जल लेकर पिकअप पर सवार होकर सुबह देवघर के लिए निकले. इस दौरान रास्ते में चांदन- देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन पुल के समीप अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि उसपर सवार 15 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ेंः बांका: तरबूज लदे वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक फरार
सूचना के बाद आनन- फानन में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को चांदन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद पांच लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. रेफर होने वालों में राधा देवी, कविता देवी शिव नारायण पंडित, लप्रकाश मलाहदार और नरेश मलाहदार शामिल है. सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं बांका पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः बांका: वाहन जांच के दौरान 22 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार