ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित छोटे भाई का इलाज कराने गए RJD नेता हुए पॉजिटिव, इलाज के दौरान मौत - CORONA PATIENT IN BANKA

इस वक्त अस्पताल में जाना खतरे से खाली नहीं है. बांका में आरजेडी नेता बालमुकुन्द मंडल कोरोना संक्रमित छोटे भाई की इलाज कराने मुंगेर अस्पताल गए थे. जहां वो खुद कोरोना की चपेट में आ गए. छोटे भाई ने तो संक्रमण को मात दे दिया लेकिन बालमुकुन्द मंडल की मौत हो गई.

BANKA
कोरोना की चपेट में आकर राजद नेता की हुई मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:03 PM IST

बांका: जिले में कोरोना के कहर का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला अमरपुर प्रखंड का है. जहां अमरपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह राजद के वरीय नेता बालमुकुन्द मंडल की कोरोना से मौत हो गई है. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें.. आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी

मुंगेर के निजी अस्पताल में कोरोना से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बालमुकुंद मंडल के छोटे भाई कोरोना से संक्रमित हो गये थे. भाई की इलाज कराने के दौरान वो भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके छोटे भाई ने कोराेना को तो मात दे दी. लेकिन बालमुकुंद मंडल की स्थिति खराब हो गई. ऑक्सीजन लेवल काफी कम होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें.. दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव

कार्यकर्ताओं ने जताया गहरा शोक
अमरपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजद ने एक कर्मठ और जुझारू नेता को खो दिया है. इनके निधन से पार्टी को अपूर्णिय क्षति हुई है. इनकी कमी को कभी भी पुरा नहीं किया जा सकता है.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे पूर्व प्रमुख
राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने बताया कि बालमुकुंद मंडल बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. गरीबों और असहाय लोगों के लिए हमेशा ही चिंतिंत रहते थे. पांच साल तक प्रखंड प्रमुख पद पर रहकर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये.

परिजनों ने सुलतानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में इनका दाह संस्कार किया. उनके निधन पर घनश्याम भगत, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, इरफान खान, दिग्विजय भगत, राजीव भगत, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, युवा नेता बलराम यादव, अनिल झा, संजय यादव शोक संवेदना व्यक्त की है.

बांका: जिले में कोरोना के कहर का सिलसिला लगातार जारी है. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला अमरपुर प्रखंड का है. जहां अमरपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह राजद के वरीय नेता बालमुकुन्द मंडल की कोरोना से मौत हो गई है. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें.. आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी

मुंगेर के निजी अस्पताल में कोरोना से हुई मौत
बताया जा रहा है कि बालमुकुंद मंडल के छोटे भाई कोरोना से संक्रमित हो गये थे. भाई की इलाज कराने के दौरान वो भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनके छोटे भाई ने कोराेना को तो मात दे दी. लेकिन बालमुकुंद मंडल की स्थिति खराब हो गई. ऑक्सीजन लेवल काफी कम होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन शनिवार की देर रात उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें.. दिल्ली के बाद दरभंगा में भी ऐसी अकड़! मास्क के लिए पुलिसकर्मी ने टोका तो आग बबूला हो गए पतिदेव

कार्यकर्ताओं ने जताया गहरा शोक
अमरपुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजद ने एक कर्मठ और जुझारू नेता को खो दिया है. इनके निधन से पार्टी को अपूर्णिय क्षति हुई है. इनकी कमी को कभी भी पुरा नहीं किया जा सकता है.

बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे पूर्व प्रमुख
राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने बताया कि बालमुकुंद मंडल बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. गरीबों और असहाय लोगों के लिए हमेशा ही चिंतिंत रहते थे. पांच साल तक प्रखंड प्रमुख पद पर रहकर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये.

परिजनों ने सुलतानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में इनका दाह संस्कार किया. उनके निधन पर घनश्याम भगत, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास, इरफान खान, दिग्विजय भगत, राजीव भगत, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, युवा नेता बलराम यादव, अनिल झा, संजय यादव शोक संवेदना व्यक्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.