बांका: बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने अपने पैतृक गांव जितवारपुर पहुंचकर मतदान केंद्र संख्या 90 पर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि एनडीए शासन काल में प्रदेश में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं. इसी दम पर एनडीए बिहार में फिर से सरकार बनाएगी.
विकास के नाम पर जीतने का दावा
भाजपा प्रत्याशी रामायण मंडल ने बताया कि राज्य और जिले में अनेकों विकास के कार्य किए गए हैं. इसी को लेकर वह जनता के बीच वोट मांगने गए थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अलावे उन्होंने पूरे जिले में विकास के कई कार्य किये हैं. सड़क से लेकर पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है.
बांका जिले में मैंने सड़क से लेकर पुल पुलिया का निर्माण कराया है. कई उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापित करावाए है. केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है: रामनारायण मंडल
फिर बिहार में सरकार बनाएगी एनडीए
रामनारायण मंडल ने बताया कि विकास के दम पर ही एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब होंगे. उन्होंने बताया कि यह उनकी विधानसभा चुनाव की छठी पारी है और इसमें भी जीत सुनिश्चित है. एनडीए शासन काल में बिहार ने विकास के कई नए आयाम गढ़े हैं. इसी के दम पर राजग एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.