बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार के सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत पंजवारा पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का अह्वान किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों से जनता को अवगत करवाने को कहा.
संवेदक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत
इस दौरान राजस्व मंत्री ने जनता की समस्य को भी सुना. राजस्व मंत्री को लोढ़िया खुर्द पंचायत के रामदेवकित्ता के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में संवेदक पीसीसी सड़क की ढलाई में छर्री की जगह ओवरसाइज मेटल चिप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, विरोध किए जाने पर संवेदक ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ग्रामीणों की समस्या सुनकर मंत्री ने मौके से ही ग्रामीण कार्य विभाग-2 के एसडीओ को फोन कर सड़क निर्माण में उपयोग किए जा रहे मेटेरियल की जांच का निर्देश दिया.
इसके साथ ही पंजवारा पंचायत के नगरी जानूकित्ता गांव से आए ग्रामीणों ने कच्ची सड़क को पीसीसी सड़क में तब्दील करने की मांग की. इस पर राजस्व मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बांका विधानसभा क्षेत्र का चौतरफा विकास हुआ है. विकास की बयार से क्षेत्र का कोई भी गांव गली मुहल्ला वंचित नहीं है. वर्तमान समय में भी क्षेत्र में संचालित 40 से अधिक विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रयासरत हैं. जनता अब जागरूक हो चुकी है. अब वो जात-पात के भंवर में उलझने वाली नहीं है. जनता अब उन्हें ही चुनती है जो उनके लिए काम करते हैं.
रामनारायण मंडल, राजस्व मंत्री, बिहार सरकार
जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का किया है प्रयत्न
राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि बांका की जनता का प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है. हर संभव उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का भरपूर प्रयत्न किया है. एनडीए की सरकार ने बिहार के दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए विकास की नई लकीर खींची है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में सरकार की ओर से लॉकडाउन अवधि में मुफ्त अनाज, गैस सिलेंडर, किसान सम्मान योजना, अग्रिम पेंशन, छात्रवृत्ति और पोषाहार के अलावा कई ऐसी योजनाएं संचालित की गई है, जिससे लोगों को आर्थिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. वहीं, सरकार की ओर से काफी संख्या में नए राशन कार्ड भी जारी किए गए हैं.