ETV Bharat / state

बांका: मौसम का बदला मिजाज, बारिश की वजह से रबी फसल को नुकसान के आसार - जिला कृषि अधिकारी सुदामा महतो

बांका में रविवार की सुबह से ही रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से ठंड बढ़ गई है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों को रबी फसल खराब होने का डर सता रहा है.

banka
बांका में मौसम का बदला मिजाज
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 4:53 PM IST

बांका: जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ कोहरा भी छाया हुआ है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीं, रूक-रूक कर हुई बारिश के चलते किसानों को रबी फसल में नुकसान होने का डर है.

तापमान में भी की गई गिरावट दर्ज
सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जिसकी वजह से रूक-रूक कर बारिश होती रही. इसके चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंड भी महसूस किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रबी फसल को हो सकता है नुकसान
जिला कृषि अधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि रबी फसलों में अभी फूल और फल आने का समय है. अधिकांश फसलों में फूल आ गया है और वह फलन के लिए तैयार है. ऐसे में बारिश का हो जाना इन फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. साथ ही बारिश की वजह से सर्वाधिक दलहनी और तिलहनी फसल को नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से फसल का फूल झड़ जाएगा, जिससे फलन नहीं हो पाएगा और उत्पादन भी प्रभावित होगा.

बांका: जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ कोहरा भी छाया हुआ है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीं, रूक-रूक कर हुई बारिश के चलते किसानों को रबी फसल में नुकसान होने का डर है.

तापमान में भी की गई गिरावट दर्ज
सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. जिसकी वजह से रूक-रूक कर बारिश होती रही. इसके चलते स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, आसमान में बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंड भी महसूस किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रबी फसल को हो सकता है नुकसान
जिला कृषि अधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि रबी फसलों में अभी फूल और फल आने का समय है. अधिकांश फसलों में फूल आ गया है और वह फलन के लिए तैयार है. ऐसे में बारिश का हो जाना इन फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. साथ ही बारिश की वजह से सर्वाधिक दलहनी और तिलहनी फसल को नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से फसल का फूल झड़ जाएगा, जिससे फलन नहीं हो पाएगा और उत्पादन भी प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.