बांका (कटोरिया): जिले में पांच दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल ने किया. इस मौके पर उन्होंने कटोरिया में थाना के पीछे स्थित महादलित टोला में नवजात को पोलियो का ड्राप पिलाकर किया.
जिले में कुल 3 लाख 89 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कुल 822 हाउस टू हाउस टीम, 176 सुपरवाइजर और 72 ट्रांजिट टीम बनाए गए हैं. वहीं, 0 से 5 साल तक के कोई भी बच्चे छूट नहीं पाए, इसका पूरा ध्यान पोलियो टीम को रखने का निर्देश दिया गया है.
"सभी लोग अपने-अपने घरों के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं. ताकि देश में फिर से पोलियो रूपी बीमारी लौट कर नहीं आए."- डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
ये भी पढ़ें- लालू यादव के पैृतक गांव में हवन-पूजा, जल्द स्वस्थ होने की कामना
देश में दोबारा ना लौटे पोलियो बीमारी
इस मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी राजीव सिन्हा, रेफरल अस्पताल कटोरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ( प्रशासनिक ) डॉ. विनोद कुमार और हेल्थ मैनेजर भरत भूषण चौधरी सहित कई वरीय अधिकारियों ने पोलिय टीकाकरण को लेकर कई जानकारियां दी. साथ ही कहा कि 5 साल की उम्र से कम का कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, ताकि देश में पोलियो बीमारी दुबारा लौट कर नहीं आ पाए.