बांका: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरा देशलॉक डाउन है. ऐसे में लोगों को सबसे अधिक पैसा और आवश्यक सामानों की जरूरत पड़ रही है. इस विपदा के समय में भी डाक विभाग और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने बांका जिले में बेहतर काम करके दिखाया है. 136 ब्रांच के माध्यम से डाक कर्मियों ने लोगों के घरों तक पैसे पहुंचाने के काम को बखूबी से किया है. डाक कर्मियों ने लगभग 47 हजार ग्राहकों के घरों तक 8 करोड़ रुपये पहुंचाया है, जो कि इस हालात में एक रिकार्ड है.
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. लॉकडाउन की स्थिति में भारतीय डाक और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है. इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के 42 हजार खाताधारक हैं, जिसमें 450 से अधिक खाते करंट अकाउंट के हैं. एइपीएस यानी दूसरे बैंक के खाताधारकों के लेनदेन के रूप में 3 हजार 500 ग्राहकों को 92 लाख रुपये उनके घरों तक पहुंचाया है.
'डिजिटल लेन-देन को दिया जा रहा है बढ़ावा'
शाखा प्रबंधक ने बताया कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का एक उद्देश्य डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना भी है. अपने 136 शाखा के माध्यम से इस पर जोर दिया जा रहा है. डिजिटल तरीके से 7 हजार 400 खाताधारकों को तीन करोड़ रुपये उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया गया है. नकदी करीब 45 हजार खाताधारकों के घरों तक आठ करोड़ रुपए डाक कर्मियों ने पहुंचाया है. लॉक डाउन के दौरान ये काम आगे भी जारी रहेगी.
राजस्व मंत्री ने सराहनीय कदम बताया
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में भी डाक विभाग के कर्मियों के बेहतर कार्यों को देखकर बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल काफी प्रभावित हुए हैं. राजस्व मंत्री ने डाक कर्मियों के कार्य से खुश होकर और उनका हौसलाफजाई करने के लिए बधाई पत्र भी भेजा है.