ETV Bharat / state

बांका: भारत बंद की पूर्व संध्या पर राजनीतिक दलों ने निकाला मशाल जुलूस - Farmers protest against agriculture laws

मशाल जुलूस कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए गांधी चौक पर पहुंचा. इस दौरान राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की हकमारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मशाल जुलूस
भारत बंद के समर्थन में मशाल जुलूस.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 2:37 PM IST

बांका: देश के विभिन्न किसान संगठनों ने मंगलवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के इस बंद को बिहार में महागठबंधन की तमाम पार्टियों ने समर्थन दिया है. इसी कड़ी में भारत बंद के पूर्व संध्या पर बांका में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला.

देखें रिपोर्ट

मशाल जुलूस कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए गांधी चौक पर पहुंचा. इस दौरान राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की हकमारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार को काला कानून वापस लेना ही होगा.

भारत बंद सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी भारत बंद को लेकर महागठबंधन की सभी पार्टी एकजुट है. मंगलवार को भारत और बांका पूर्णत: बंद रहेगा. सभी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर किसानों की मांगों के समर्थन में बंद को सफल बनाएंगे.

सरकार किसानों के साथ कर रही है अमानवीय व्यवहार
पूर्व विधान पार्षद सह सीपीआई नेता संजय कुमार ने कहा कि अन्नदाताओं के लिए भाजपा की सरकार ने काला कानून पास किया है. तीनों कानून को सरकार अविलंब वापस ले. किसानों के साथ केंद्र की सरकार अमानवीय व्यवहार कर रही है.

लगातार किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं और सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के बजाए बरगलाने में व्यस्त है. किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महागठबंधन के सभी साथी भारत बंद को सफल बनाने के लिए बांका के सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे. किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रहेंगी और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी.

बांका: देश के विभिन्न किसान संगठनों ने मंगलवार को राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है. किसानों के इस बंद को बिहार में महागठबंधन की तमाम पार्टियों ने समर्थन दिया है. इसी कड़ी में भारत बंद के पूर्व संध्या पर बांका में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला.

देखें रिपोर्ट

मशाल जुलूस कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए गांधी चौक पर पहुंचा. इस दौरान राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की हकमारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार को काला कानून वापस लेना ही होगा.

भारत बंद सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी भारत बंद को लेकर महागठबंधन की सभी पार्टी एकजुट है. मंगलवार को भारत और बांका पूर्णत: बंद रहेगा. सभी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर किसानों की मांगों के समर्थन में बंद को सफल बनाएंगे.

सरकार किसानों के साथ कर रही है अमानवीय व्यवहार
पूर्व विधान पार्षद सह सीपीआई नेता संजय कुमार ने कहा कि अन्नदाताओं के लिए भाजपा की सरकार ने काला कानून पास किया है. तीनों कानून को सरकार अविलंब वापस ले. किसानों के साथ केंद्र की सरकार अमानवीय व्यवहार कर रही है.

लगातार किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं और सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के बजाए बरगलाने में व्यस्त है. किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महागठबंधन के सभी साथी भारत बंद को सफल बनाने के लिए बांका के सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे. किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रहेंगी और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2020, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.