बांकाः जिले में पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी बालू का अवैध कारोबार जारी है. आलम ये है कि बालू माफिया दिन में भी कई नदियों से खुलेआम बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि खनन माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठा रही है. सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई जारी है.
बता दें कि जिले के चांदन, ओढ़नी, चिर, दर्भाषन, बदुआ सहित अन्य नदियों से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. हालांकि हालिया दिनों में पुलिस ने अवैध कारोबार में लगे गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई खत्म होते ही बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं.
दूसरे राज्यों तक जाता है बांका का बालू
एक अनुमान के मुताबिक रोजाना एक करोड़ से अधिक का राजस्व घाटा हो रहा है. खनन माफिया अवैध बालू निकाल कर बिहार के विभिन्न जिलों के साथ अन्य राज्यों में भी भेजते हैं. माफिया का गिरोह इतना ताकतवर और सक्रिय है कि पुलिस की हर एक योजना की खबर उसे पहले ही लग जाती है और पुलिस की कार्रवाई से बच निकलते हैं.
बालू माफिया और पुलिस में हो चुकी है भिड़ंत
अवैध बालू उत्खनन में खूनी संघर्ष भी हो चुका है. जिले भर में एक दर्जन से अधिक लोगों की हत्या भी हो चुकी है. हालिया दिनों में अमरपुर के बालू घाट पर एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में बालू माफियाओं ने फायरिंग की थी. इस भिड़ंत में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके अलावा अमरपुर, रजौन और बेलहर में बालू माफिया और पुलिस के बीच कई बार झड़प हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः किशनगंज: खेत से 2 जिंदा बम बरामद, इलाके में दहशत
पुलिस कर रही है कार्रवाई
वहीं, बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर 6 अवैध बालू लोड ट्रैक्टर और चालक को गिरफ्तार किया गया है. एसपी के मुताबिक रोजाना अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जो अभियुक्त कई केस में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई चल रही है.
कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कई ऐसे मामले होते हैं जिसमें कार्रवाई के दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है. कानूनी प्रक्रिया के तहत इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है. एसपी ने बताया कि कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई की जाएगी.