ETV Bharat / state

बक्सर: कोरोना के नियम नहीं मानने वालों पर प्रशासन हुआ सख्त - मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई

जिले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देख जिला प्रशासन के अधिकारी सख्त हो गए हैं. कोविड 19 के गाइडलाइन को ठेंगा दिखाने वाले 2 दुकानदारों के दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है.

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:54 AM IST

बक्सर: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिसके तहत बिना मास्क के दिखने पर अब लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार से वैसे सभी वाहनों को जब्त करने का सख्त निर्देश दिया है. जो कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन नही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: 3 स्वास्थ्यकर्मी सहित 91 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 संक्रमित की मौत

डीएम ने कहा- कुछ लोग बिना कार्रवाई के नहीं सुधरते
जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियो से अपील करते हुए कहा कि, जिले का जिलाधिकारी हो या एसपी, डीएसपी, थानेदार, डॉक्टर हो या सफाईकर्मी, वाहन चलाने वाले चालक हो या फिर यात्री, बिना मास्क पहने जो भी सड़क पर या घर से बाहर दिख जाए, उसकी तस्वीर प्रमुखता से दिखाएं. जिससे कि उनकी पहचान भी हो जाये और कार्रवाई करने में भी सहूलियत हो. 80 प्रतिशत लोग मास्क पहनना शुरू कर दिए हैं. लेकिन अभी भी इस समाज में कुछ लोग हैं जो बिना कार्रवाई के सुधरते ही नहीं है.

मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

ये भी पढ़ें- मंदिर का पट किया गया बंद तो दरवाजे पर ही लगा दिया मेला, जमकर उड़ाई जा रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

क्या कहते हैं सिविल सर्जन ?
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने कहा कि लोग अपने को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क, शारीरिक दूरी एवं हाथों की सैनिटाइज करने के नियमों का पालन करें. जिससे कि उनके साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों का भी संक्रमण से बचाव हो सके. इसलिए जरूरी है कि लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. मास्क न केवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाता है. बल्कि समान्य फ्लू और टीबी को भी फैलने से रोकता है. गर्मी के मौसम के दौरान हवा में धूलकण की मात्रा अधिक रहती है, जिससे सांस संबंधी रोग सहित मौसमी फ्लू तेजी से फैलता है, ऐसे में लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग करना चाहिए.

मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
114 कंटेनमेंट जोन बनाए गए डीपीएम संतोष कुमार ने बताया जिले में संक्रमण का प्रसार तेज हो गया है. जिले में एक मार्च से अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 300 के पार हो चुकी है. जो चिंता का विषय है. संक्रमण प्रसार को कम करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में 114 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं, ताकि अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. डीपीएम ने बताया जिनके घरों को सील किया गया है, उनको दवा के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर, IIT रुड़की में मिले 37 पॉजिटिव

लोगों जो मास्क पहनने के लिए किया जा रहा है जागरूक
जिला जनसम्पर्क एवं सूचना पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर मास्क के उयोग को बढ़ावा देने के लिए वृहद पैमाने पर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारी लोगों से मास्क के लिए जुर्माना वसूल रहे हैं. साथ ही, सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी भी लोगों को मास्क व वाहनों में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के आलोक में दुकानों व प्रतिष्ठानों में भी मास्क के लिए जांच अभियान चलाये जा रहे हैं. बिना मास्क के दुकानों का संचालन करते हुए पकड़े जाने पर 24 घंटे के लिए दुकान को सील किया जा रहा है.

बक्सर: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिसके तहत बिना मास्क के दिखने पर अब लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार से वैसे सभी वाहनों को जब्त करने का सख्त निर्देश दिया है. जो कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन नही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: 3 स्वास्थ्यकर्मी सहित 91 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 संक्रमित की मौत

डीएम ने कहा- कुछ लोग बिना कार्रवाई के नहीं सुधरते
जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियो से अपील करते हुए कहा कि, जिले का जिलाधिकारी हो या एसपी, डीएसपी, थानेदार, डॉक्टर हो या सफाईकर्मी, वाहन चलाने वाले चालक हो या फिर यात्री, बिना मास्क पहने जो भी सड़क पर या घर से बाहर दिख जाए, उसकी तस्वीर प्रमुखता से दिखाएं. जिससे कि उनकी पहचान भी हो जाये और कार्रवाई करने में भी सहूलियत हो. 80 प्रतिशत लोग मास्क पहनना शुरू कर दिए हैं. लेकिन अभी भी इस समाज में कुछ लोग हैं जो बिना कार्रवाई के सुधरते ही नहीं है.

मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना

ये भी पढ़ें- मंदिर का पट किया गया बंद तो दरवाजे पर ही लगा दिया मेला, जमकर उड़ाई जा रही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

क्या कहते हैं सिविल सर्जन ?
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने कहा कि लोग अपने को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क, शारीरिक दूरी एवं हाथों की सैनिटाइज करने के नियमों का पालन करें. जिससे कि उनके साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों का भी संक्रमण से बचाव हो सके. इसलिए जरूरी है कि लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. मास्क न केवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाता है. बल्कि समान्य फ्लू और टीबी को भी फैलने से रोकता है. गर्मी के मौसम के दौरान हवा में धूलकण की मात्रा अधिक रहती है, जिससे सांस संबंधी रोग सहित मौसमी फ्लू तेजी से फैलता है, ऐसे में लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग करना चाहिए.

मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना
114 कंटेनमेंट जोन बनाए गए डीपीएम संतोष कुमार ने बताया जिले में संक्रमण का प्रसार तेज हो गया है. जिले में एक मार्च से अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 300 के पार हो चुकी है. जो चिंता का विषय है. संक्रमण प्रसार को कम करने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में 114 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके हैं, ताकि अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. डीपीएम ने बताया जिनके घरों को सील किया गया है, उनको दवा के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर, IIT रुड़की में मिले 37 पॉजिटिव

लोगों जो मास्क पहनने के लिए किया जा रहा है जागरूक
जिला जनसम्पर्क एवं सूचना पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर मास्क के उयोग को बढ़ावा देने के लिए वृहद पैमाने पर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारी लोगों से मास्क के लिए जुर्माना वसूल रहे हैं. साथ ही, सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी भी लोगों को मास्क व वाहनों में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के आलोक में दुकानों व प्रतिष्ठानों में भी मास्क के लिए जांच अभियान चलाये जा रहे हैं. बिना मास्क के दुकानों का संचालन करते हुए पकड़े जाने पर 24 घंटे के लिए दुकान को सील किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.