बांका: कोरोना वायरस को लेकर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है. यहां अभी तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. लिहाजा, सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सशर्त रियायतें देनी शुरू कर दी है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है. बैंक से लेकर बाजार और ग्राहक सेवा केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
अमरपुर के यूको बैंक के बाहर लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग को मानो चिढ़ाने का काम कर रही है. बांका पुलिस सड़कों पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन बैंक जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसिया जोर नहीं चल पा रहा है. यही वजह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना, जिला प्रशासन के लिए अब भी चुनौती बनी हुई है.
सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक, एटीएम, हाट और बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करवाया जा रहा है. रियायत मिलने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग लागू रहेगा. इसमें किसी प्रकार की ढील नहीं दी जा रही है. पास निर्गत वाहनों को भी परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. बाइक पर एक और चार चक्का वाहनों पर दो से अधिक व्यक्ति को बैठने की अनुमति नहीं है. अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
कई वाहन किए गए जब्त
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. अब तक 1 हजार 782 वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों से 19 लाख 13 हजार जुर्माना के तौर पर वसूला गया है.