ETV Bharat / state

कोलकाता से पौने एक किलो सोना चुराकर फरार नौकर को पुलिस ने बांका से किया गिरफ्तार - कोलकाता में सोने की चोरी

एएसआई जितेंद्र तिवारी ने बताया कि राजेश ने कोलकाता के लाल बाजार से सोना चोरी के बाद गांव आकर सोना बेचना शुरू कर दिया था. उस पैसे से उसने जेसीबी व अन्य वाहन की खरीदारी करने लगा. राजेश को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई, तो उसके घर वालों ने काफी विरोध और हंगामा किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चली.

कोलकाता
कोलकाता
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 11:42 AM IST

बांका: टाउन थाना क्षेत्र के गोयड़ा गांव से कोलकाता पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कोलकाता के लाल बाजार स्थित एक सेठ के घर में नौकर था. धीरे-धीरे सेठ युवक पर विश्वास करने लगा. इस बीच युवक व्यवसायी के घर से पौने एक किलो सोना लेकर फरार हो गया. इसमें सोने की टिकली, सोने का मुकुट, 9 सोने का हार और 8 जोड़ी झुमका था. इस घटना की शिकायत मकान मालकिन प्रियंका मल्लिक ने कोलकाता पुलिस से की थी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस बांका थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.

पौने एक किलो सोना लेकर हो गया था फरार
टाउन थाना एएसआइ जितेंद्र तिवारी ने बताया कि जवानों के साथ छापेमारी कर आरोपी राजेश को गोयड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. राजेश लाल बाजार स्थित सेठ के घर पर 9 हजार रुपए महीने पर काम करता था और वो पौने एक किलो सोने की जेवरात की चोरी करने के बाद से ही फरार हो गया था. राजेश ने सोना चोरी के बाद गांव आकर सोना बेचना शुरू कर दिया. उस पैसे से उसने जेसीबी व अन्य वाहन की खरीदारी करने लगा. राजेश को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई, तो उसके घर वालों ने काफी विरोध और हंगामा किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चली.

कोलकाता पुलिस युवक को अपने साथ ले गई
एएसआई जितेंद्र तिवारी ने बताया कि राजेश यादव को पूछताछ के लिए टाउन थाना लाया गया. पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस ने राजेश यादव को कोर्ट में पेश किया. उसके बाद युवक को कोलकाता पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. वहीं टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि कोलकाता में चोरी करके गोयड़ा का युवक भागा था. युवक ने सोना चोरी की बात को कबूल कर ली है. जिसे कोलकाता पुलिस अपने साथ लेकर गई है.

बांका: टाउन थाना क्षेत्र के गोयड़ा गांव से कोलकाता पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कोलकाता के लाल बाजार स्थित एक सेठ के घर में नौकर था. धीरे-धीरे सेठ युवक पर विश्वास करने लगा. इस बीच युवक व्यवसायी के घर से पौने एक किलो सोना लेकर फरार हो गया. इसमें सोने की टिकली, सोने का मुकुट, 9 सोने का हार और 8 जोड़ी झुमका था. इस घटना की शिकायत मकान मालकिन प्रियंका मल्लिक ने कोलकाता पुलिस से की थी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस बांका थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी.

पौने एक किलो सोना लेकर हो गया था फरार
टाउन थाना एएसआइ जितेंद्र तिवारी ने बताया कि जवानों के साथ छापेमारी कर आरोपी राजेश को गोयड़ा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. राजेश लाल बाजार स्थित सेठ के घर पर 9 हजार रुपए महीने पर काम करता था और वो पौने एक किलो सोने की जेवरात की चोरी करने के बाद से ही फरार हो गया था. राजेश ने सोना चोरी के बाद गांव आकर सोना बेचना शुरू कर दिया. उस पैसे से उसने जेसीबी व अन्य वाहन की खरीदारी करने लगा. राजेश को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई, तो उसके घर वालों ने काफी विरोध और हंगामा किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चली.

कोलकाता पुलिस युवक को अपने साथ ले गई
एएसआई जितेंद्र तिवारी ने बताया कि राजेश यादव को पूछताछ के लिए टाउन थाना लाया गया. पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस ने राजेश यादव को कोर्ट में पेश किया. उसके बाद युवक को कोलकाता पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. वहीं टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि कोलकाता में चोरी करके गोयड़ा का युवक भागा था. युवक ने सोना चोरी की बात को कबूल कर ली है. जिसे कोलकाता पुलिस अपने साथ लेकर गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.