बांका (कटोरिया): जिले के कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सतलेटवा चौक के निकट सोमवार को उड़नदस्ता टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलााया. इस दौरान एक कार से 75 हजार रूपये नकदी बरामद किया गया है. उड़नदस्ता टीम में शामिल सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई.
तलाशी के क्रम में मिले रुपए
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उड़नदस्ता टीम ने बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार से देवघर जा रही कार को रोक कर तलाशी ली. इस क्रम में कार पर सवार सुबोध कुमार के पुत्र अमन कुमार के पास से 75,000 रुपये नकदी बरामद किया गया. बरामद रुपये से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य या कागजात प्रस्तुत नहीं करने के कारण उड़नदस्ता टीम ने उक्त रुपए को ज़ब्त कर लिया.
ट्रेजरी में जमा कराए गए रुपए
उड़नदस्ता टीम ने जब्त रुपये को बांका ट्रेजरी में जमा करा दिया है. विधानसभा चुनाव को लेकर कटोरिया-बेलहर, कटोरिया-बांका और कटोरिया-देवघर मार्ग पर जगह-जगह पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.