ETV Bharat / state

बांका: पुलिस की छापेमारी में एक घर से हथियार बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज - अवैध हथियार बरामद

एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेरमा गांव में की गई कार्रवाई में दो लोडेड अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान गृहस्वामी घर से फरार हो गया.

Banka
पुलिस की छापेमारी में एक घर से हथियार बरामद
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 11:00 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने 2 लोडेड हथियार बरामद किए हैं. एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने अमरपुर के बेरमा गांव से स्थानीय थाने की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही घरवाले फरार हो गए, जिसके चलते किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

2 लोडेड अवैध हथियार बरामद
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव में अवैध हथियार रखे जाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर अमरपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी की मदद से जागेश्वर मंडल के पुत्र सनिरूद्ध कुमार सिंह उर्फ सनीरूद्ध मंडल के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 2 लोडेड हथियार बरामद किए गए हैं. हालांकि, सभी घरवाले पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़े: बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार

गृहस्वामी पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गृहस्वामी के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सनिरूद्ध कुमार सिंह उर्फ सनीरूद्ध मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. छापेमारी अभियान में अमरपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक राजीव रंजन, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को पुलिस ने 2 लोडेड हथियार बरामद किए हैं. एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने अमरपुर के बेरमा गांव से स्थानीय थाने की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही घरवाले फरार हो गए, जिसके चलते किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

2 लोडेड अवैध हथियार बरामद
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव में अवैध हथियार रखे जाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर अमरपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी की मदद से जागेश्वर मंडल के पुत्र सनिरूद्ध कुमार सिंह उर्फ सनीरूद्ध मंडल के घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 2 लोडेड हथियार बरामद किए गए हैं. हालांकि, सभी घरवाले पुलिस के पहुंचने से पहले ही घर से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़े: बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार

गृहस्वामी पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गृहस्वामी के ऊपर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सनिरूद्ध कुमार सिंह उर्फ सनीरूद्ध मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. छापेमारी अभियान में अमरपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक राजीव रंजन, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.